मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब सीरीज (Web series) 'द फैमिली मैन 2' (The Family man 2) से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) आज सिनेमा जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जहां वो पिछले दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में थीं, वहीं अब वो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने कुछ ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें वो रेड आउटफिट में बेहद ही प्यारी लग रही हैं।

दरअसल, सामंथा ने इंस्टाग्राम (Samantha instagram) पर अपनी एक के बाद एक पोस्ट्स में कई तस्वीरें शेयर की है। इसमें वो रेड कलर के आउटफिट में जबरदस्त पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इसमें वो रेड आउटफिट के साथ खुले बालों में नजर आ रही हैं।

इसमें एक्ट्रेस ने रेड आउटफिट के साथ लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप के साथ ड्रैस की मैचिंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। इन तस्वीरों में उनका लुक तो देखते ही बन रहा है। लोग कमेंट बॉक्स में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उनकी तारीफ में लिखा, 'बवाल हो आप'।

सामंथा की फोटोज पर एक्ट्रेस अनुपमा और हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जैसे स्टार्स ने कमेंट किया। वो इनकी तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं। उनके ग्लैमरस फोटोशूट (Samantha glamorous Photoshoot) को करीब दो मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।

बहरहाल, अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अल्लू अर्जुन (Allu arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो एक आइटम नंबर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। इसके लिए वो मोटी रकम भी चार्ज कर रही हैं।

इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ (Samantha personal life) को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। बीते दो महिने पहले ही सामंथा का नागा चैतन्य (Naga chaitanya) से तलाक हुआ है। दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं और कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं।