
अजान विवाद पर टिप्पणी करके बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बुरे फंस गए हैं। सोशल मीडिया में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने ट्वीट कर सुबह की अजान को लेकर टिप्पणी की थी़।
Saif Ali Khan who chose the barbaric "Taimur" name for his son out of insecurity fears too? What a sham this idiot. https://t.co/xv82k3f4sk
— GB (@_Gbhat) April 24, 2017
उन्होंने कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी हर सुबह अजान की आवाज से मेरी नींद खुल जाती है। कब तक हमलोगों को ऐसी धार्मिक नीतियों को जबरदस्ती ढोना होगा। इसके बाद धीरे-धीरे इसने बहस के मुद्दे का रूप ले लिया। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में सोनू के इस ट्वीट को सैफ अली खान ने उत्तेजक कहा था।
#SaifAliKhan Abu Timur goes Israel-bashing while reacting to @SonuNigam post against loudspeaker #Azaan. @SaifOnline https://t.co/svvyBsIE31
— Tarek Fatah (@TarekFatah) April 24, 2017
हालांकि अपने बयान को संतुलित करते हुए उन्होंने कह दिया कि अजान के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग असुरक्षा की भावना को दिखाता है। सैफ ने कहा, लाउडस्पीकर की आवाज पर अपने विचार रखना ठीक है।
Goodmorning India pic.twitter.com/gG8lqPZTSQ
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 23, 2017
मुझे लगता है कि वह ट्वीट उत्तेजक था और मैं मानता हूं कि धर्म में निजता होनी चाहिए और हमारा देश धर्म निरपेक्ष होना चाहिए। सैफ की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रॉल कर दिया।
इस पर जब सैफ से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, मैं एक ही चीज पर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करता और न ही सभी मुद्दों पर बात करना मुझे पसंद है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |