नई दिल्ली। हाल ही में रूस ने अमेरिका के साथ परमाणु संधि तोड़ी है जिसके बाद अब परमाणु युद्ध की आशंका बढ़ चुकी है. रूस ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि अभी चल रहे युद्ध में अमेरिका समेत पश्चिमी देश यूक्रेन का हथियारों समेत आर्थिक सहायता कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यदि यूक्रेन ने हार नहीं मानी तो रूस उस पर परमाणु बम से हमला कर सकता है जिसके परिणाम बेहद ही भयानक देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं बल्कि यदि रूस ने परमाणु बम फोड़ा तो तीसरे विश्व युद्ध का खतरा भी बढ़ जाएगा जिसके बाद फिर परमाणु बमों से ही लड़ाई होगी. हालांकि, ऐसा हुआ तो पूरी धरती ही नष्ट हो जाएगी और यहां से जीवन ही समाप्त हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया के किन देशों के पास परमाणु बम हैं और ये कितना खतरनाक होता है.

यह भी पढ़ें : महाशक्ति पर भारी पड़ी सहनशक्ति, जानिए क्यों यूक्रेन से युद्ध नहीं जीत पाया रूस

इन देशों के पास है परमाणु बम

इंटरनेशनल स्तर पर परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार दुनियाभर में परमाणु हथियारों की कुल संख्या लगभग पौने 12 हजार से भी ज्यादा है. इनमें से सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास यानि 6500 के लगभग हैं. उसके बाद अमेरिका का नंबर आता है जिसके बाद 5500 के लगभग परमाणु बम हैं. इसके बाद चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, पाकिस्तान, भारत, इजरायल और उत्तर कोरिया के पास भी न्यूक्लीयर बम है. ऐसे में दुनिया में कुल 9 देश हैं जिनके पास परमाणु ताकत है. ऐसे यदि इनमें से किसी भी देश ने परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो बाकी देश भी वैसा ही करेंगे. 

भाप बन जाता है शरीर और धरती न्यूक्लियर विंटर में

आपको बता दें कि दुनिया में अब तक सिर्फ एकबार ही परमाणु बम का हमला किया गया है. जापान के हिरोशिमा-नागासाकी पर अमेरिका द्वारा परमाणु हमला किया गया था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के दो शहरों, हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम से हाल बुरा कर दिया था. इसमें पहला विस्फोट 6 अगस्त को हिरोशिमा में किया जहां बम फटते ही तापमान तुरंत 10 लाख सेंटीग्रेट तक पहुंच गया. ज्वालामुखी से भी ज्यादा गर्मी में दो तिहाई शहर तुरंत खाक हो गया. इमारतें, इंसान, पशु और पेड़-पौधे तक. मानव शरीर भाप बनकर उड़ गए. इसके बाद 9 अगस्त को नागासाकी पर परमाणु बम गिराया गया. इसमें भी वैसा ही हाल हुआ. आग और बेतहाशा गर्मी से लोग भाप बनकर उड़ गए. इसके बाद जो बचे वो रेडिएशन से मर गए. 

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध छोड़ो, यहां सिर्फ एक तरबूज के लिए भिड़ गए 2 देश, मारे गए सैंकड़ों लोग

इतने बम खत्म कर देंगे दुनिया

साल 1945 में हुए बम विस्फोट के बाद हुई स्टडी में पता चला कि कुल कितने परमाणु बम का विस्फोट पूरी दुनिया खत्म कर सकता है. अमेरिका के लॉस अलमॉस नेशनल लैब ने एक स्टडी के बाद दावा किया था कि लगभग 100 परमाणु विस्फोट दुनिया को खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा यदि दुनिया के पूरे परमाणु बम एकसाथ फट जाएं तो राख और धूल की परत इतनी मोटी होगी कि सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंचेगी और चारों ओर अंधेरा छा जाएगा. तापमान अचानक गिर जाएगा और धरती ग्रह पर जीवन की कोई संभावना नहीं बचेगी. पूरी दुनिया में 10 साल के लिए न्यूक्लियर विंटर में चली जाएगी. इसमें धरती का तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा और इसके बाद गिरता ही चला जाएगा.