/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/12/rss-women-shakhas-1678602781.png)
नई दिल्ली। आज से RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में शुरू हो गई है. अब RSS की इस बैठक में द्वारा कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. RSS ने बैठक के पहले ही दिन बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब RSS महिलाओं की शाखाएं भी लगेंगी. इसको लेकर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने इसको लेकर संकेत दिए है.
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम वाले बाबा को रात में कैसे मिली थी सिद्धि, खुद खोला अपना ये खुफिया राज
75000 स्थानों पर संघ का विस्तार
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ मनमोहन वैद्य ने कहा है कि वर्तमान समय में देशभर में करीब 75000 स्थानों पर संघ का विस्तार है. लेकिन अब महिलाओं के अलग से शाखा लगाने का काम भी किया जाएगा. RSS में महिलाओं की एंट्री को लेकर पहले भी विचार-विमर्श चलता रहा है. इसबार RSS 2024 में अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है. इसी को लेकर आरएसएस में कई बदलाव किए जा रहे है.
चलाई गई थी परिवार शाखाएं
गौरतलब है कि दिल्ली के साथ-साथ देश के बड़े महानगरों में भी सप्ताह और महीने में परिवार शाखाएं लगती रही है. इन शाखाओं में परिवार के सभी सदस्य भाग लेते है. संघ अब महिलाओं के लिए शाखा लगाने को लेकर काम करने वाला है. इन शाखाओं में पुरुषों व महिलाओं की गतिविधियां अलग-अलग हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें : PM मोदी के सामने 'चक्रवाती तूफान' है खालिस्तान, इंदिरा गांधी का कर चुका है ऐसा बुरा हाल
1400 प्रतिनिधि हो रहे बैठक में शामिल
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की इस बैठक की शुरआत आज यानि 12 मार्च से हो गई और ये 14 मार्च तक चलेगी. इस बैठक में देशभर से संघ से जुड़े 34 विभिन्न संगठनों के 1400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |