नई दिल्ली। 7 फरवरी से Rose Day के साथ Valentine Week की शुरुआत हो गई है. आज ही के दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल देकर खुद की फीलिंग जाहिर करते हैं. वैलेंटाइन वीक में गुलाब का अपना एक अलग ही महत्व होता है. ये फूल लोगों मोहित करने के साथ ही प्यार और रोमांस का भी प्रतीक माना गया है. आज के दिन गुलाब के फूल की काफी मांग होती है जिसके चलते उसकी कीमत बढ़ जाती है. इसी मौके पर हम आपको ऐसे गुलाब के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत दुनिया में सबसेस ज्यादा है. इस गुलाब की कीमत में आप दर्जनों रॉल्स रॉयस कारें खरीद सकते हैं. तो जानिए...

यह भी पढ़ें : Rose Day पर पार्टनर के साथ जरूर घूमें ये गार्डन, मस्त गुजरेगा पूरा Valentine Week

112 करोड़ रूपये है कीमत

आपको बता दें कि दुनियाभर में सैंकड़ों तरह के अलग-अलग रंग के गुलाब हैं और हर फूल अपने तरीके से अनोखा है. इनमें से कई गुलाब खुशबू के लिए तो कई खूबसूरती के लिए फेमस हैं. लेकिन दुनिया का सबसे महंगा गुलाब जूलियट गुलाब यानि Juliet rose है. जूलियट रोज की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसको अमीर से अमीर व्यक्ति भी खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा सकता. जूलियट रोज की कीमत 112 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें : ChatGPT ने इंस्टाग्राम, टिकटॉक को भी छोड़ा पीछे, जानिए कैसे काम करता है ये

15 साल में उगकर तैयार होता है जूलियट गुलाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलियट गुलाब को पहली बाद ऑस्टिन नाम के शख्स ने तैयार किया था. उन्होंने इसे कुछ अलग अंदाज में उगाने की कोशिश की थी कई तरह के गुलाबों को मिलाकर नई किस्म का गुलाब तैयार किया. इसको जूलियट गुलाब नाम दिया. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्टिन को इसे उगाने में 15 साल गए थे. दुनिया में पहली बार ये फूल 2006 में आया था.