
सोनी टीवी (sony tv) पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' (Superstar singer) के सुपर प्रीमियर एपिसोड में असम के शिवसागर के रहने वाले 10 वर्षीय हर्षित नाथ (Harshit Nath), पश्चिम बंगाल की प्रीति भट्टाचार्य (Preeti Bhattacharya) और महाराष्ट्र के मौली (Mauli) की तिकड़ी ने अपने सिंगिंग से स्टेज पर धमाल मचा दिया। तीनों ने 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है' गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। बता दें कि बंधन फिल्म के इस गाने को उदिल नारायण, कुमार सानू और अल्का याग्निक की तिकड़ी ने गाया था। इन तीनों बच्चों के गुरू नितिन कुमार हैं। टॉप-16 में धमाकेदार एंट्री के साथ ही तीनों ने 28 जुलाई को प्रसारित 10वें एपिसोड में अपने सिंगिंग से जजों को हैरान कर दिया। सभी जजों सहित आए गेस्ट में इस परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। बता दें कि इस हफ्ते का एपिसोड 90टीज स्पेशल था। इस एपिसोड में दो दिग्गज सिंगर उदित नारायण और कुमार सानू आए थे। इस परफॉर्मेंसे के बाद उदिल नारायण, कुमार सानू और अल्का याग्निक ने इस गाने को गाया।
बता दें कि 27 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में हर्षित और प्रीति ने पहले उदित नायारण और अल्का याग्निक के गाए गाने 'राजा को रानी से प्यार हो गया' और कुमार सानू और अल्का याग्निक के गाए गाने 'जो हाल दिल का इधर हो रहा है..' पर जैसे धमाका ही कर दिया था।
शो में उदिन नारायण और कुमार सानु ने खूब की मस्ती
तभी उदित नारायण कहते हैं- ‘अल्का जी के पीछे मैं पड़ा हुआ था इतने सालों से..अब तो टाइम निकल गया है। जहां भी जाता था मैं ये कुमार सानू पहले ही चांस मार लेता था।’ इसके बाद कुमार सानू अल्का याज्ञनिक संग उनका सुपरहिट गाना गाते हैं- ‘ रात को आऊंगा मैं..मुझसे शादी करोगी…।’ इस बीच उदित नारायण अल्का और सानू के बीच लगातार अपनी टांग अड़ाते नजर आए।
बता दें कि फाइनल ऑडिशन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स सिलेक्ट किए गए थे। सिलेक्ट हुए सभी कंटेस्टेंट्स को सुपरस्टार सिंगर का मेडल दिया गया था। गौर हो कि यह बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो है। इसके 15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हो सकते हैं। इसके जजों में हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं। वहीं शो के एंकर जय भानुुशाली हैं। शो को गुरु-शिष्य के कंसेप्ट पर तैयार किया गया है। जिसमें चार गुरु को रखा गया है। जिनमें ज्योतिका तंगरी, सलमान अली, नितिन कुमार और सचिन वाल्मीकि शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |