/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/24/dailynews-1637724590.jpg)
सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने कपड़े पर बढ़ाई गई जीएसटी (Increased GST rates on clothes) की दरों को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि 'अच्छे दिनों' का पर्दाफाश ('Acche Din' is being exposed) जारी है। दरअसल वित्त मंत्रालय ने कपड़े पर लगने वाले जीएसटी दर को बढ़ाकर 5 से 12 फीसदी करने का फैसला किया है। केंद्र का ये फैसला 1 जनवरी 2022 से लागू होगा।
राहुल गांधी ने केंद्र के फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, GST में किया 140% विकास जारी है अच्छे दिनों का पर्दाफाश. ( 140% growth in GST continues, exposed good days)
वित्त मंत्रालय ने हाथ से बनाए जाने वाले फाइबर (MMF), धागा, कपड़े और परिधान पर एक समान 12 प्रतिशत की जीएसटी दर अधिसूचित कर दी है। इस तरह एमएमएफ कपड़ा मूल्य श्रृंखला में विपरीत कर संरचना को ठीक कर दिया गया है। वर्तमान में एमएमएफ पर 18, एमएमएफ धागा पर 12 और एमएमएफ कपड़े पर 5 प्रतिशत जीएसटी दर है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |