/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/08/DAILYNEWS-1675841759.jpg)
इश्क है तो इश्क का इजहार करना चाहिए... रोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। मन ही मन आप जिसके बारे में सोचकर मुस्कुराते हैं, जिसे सपनों में चूमकर गले लगाते हैं, आज उसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आज अपनी दिलरुबा को गुलाब देने के बाद आप कल यानी 08 फरवरी को अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। प्रपोज डे का दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें एक दूसरे के भावनाओं का पता चलता है।
हालांकि इस दिन जहां कुछ आशिकों को अपने सपनों की रानी मिल जाती है, वहीं कुछ लोगों का सपना बिखर जाता है। लेकिन यदि आपकी मोहब्बत सच्ची होगी तो आपका प्यार आपको जरूर मिलेगा। ऐसे में यदि आप भी अपने क्रश को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताना चाहते हैं, तो इस प्रपोज डे आप उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे, क्या है इस दिन का इतिहास। तथा किस प्रकार अपनी दिलरुबा को प्रपोज करें।
Propose Day 2023
प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन सेलिब्रेट किया जाता है। दिल में किसी के प्रति मोहब्बत लिए बैठे लोगों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इस दिन आप बेहतरीन तरीके से अपने पार्टनर को प्यार और समर्पण का अहसास दिला सकते हैं। इस बार प्रपोज डे कल यानी 08 फरवरी, बुधवार को है। ऐसे में बिना डरे आप अपनी क्रश से प्यार का इजहार कर सकत हैं।
क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे?
कई बार लोग अपनी फीलिंग्स खुलकर शेयर करने से घबराते हैंऔर किसी अच्छे मौके की तलाश में लंबा वक्त बिता देते हैं। वहीं रोमांटिक फील्स वाले वैलेंटाइन वीक में ये जरूरी सवाल पूछना थोड़ा आसान हो जाता है। अब अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं, लेकिन उनसे अपनी फीलिंग्स का इजहार करने से घबरा रहे हैं। तो प्रपोज डे पर आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कर सकते हैं। यह दिन दो प्रेमी जोड़ों को एकसाथ करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।
यह भी पढ़े :एक बार फिर बढ़ेगी आपके लोन की ईएमआई, रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
कुछ इस अंदाज में करें प्यार का इजहार
एक नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे को तोहफे देने के साथ, अपने दिल की बातें बताना भी बेहद जरूरी है। आप 7 फरवरी को अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं की हल्की झलक दे सकते हैं। लेकिन उन्हें बैठाकर अपने दिल का हाल बताना और उनसे वो जरूरी सवाल पूछना एक बहुत अनोखा और आवश्यक एहसास है। इस दिन आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने के साथ साथ अपने किसी पुराने रिश्ते में दोबारा प्यार की लहर भी जगा सकते हैं। आप अपने पार्टनर को खास अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं, उनसे अपने दिल की सारी बातें शेयर कर सकते हैं और उन्हें यकीन दिला सकते हैं कि आप उनके लिए किस हद तक जा सकते हैं।
शायराने अंदाज में कर सकते हैं प्रपोज
आप अपनी दिलरुबा को शायराने अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं, यकीन मानिए वो आपका प्रपोजल तुरंत ही एक्सेप्ट हो जाएगा। ध्यान रहे इस दौरान आपको ज्यादा भावुक नहीं होना है। ध्यान रहे किसी की कॉपी कर प्रपोज ना करें, ठीक उसी प्रकार प्रपोज करें जैसा आप दोनों को पसंद हो।
- ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं, ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं जब तक है मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं ! हैप्पी प्रपोज डे डियर !
- तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है, इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है, तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम, तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है।
Propose Day Quotes In Hindi, इन कोट्स से अपनी सपनों की रानी को करें प्रपोज
- मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए। Happy Propose Day Sweetheart
- कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा, हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा। हैप्पी प्रोपोज डे डियर !
Happy Propose Day Quotes For Love, अपनी क्रश को इन कोट्स से करें प्रपोज
- मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए, तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए। Happy Propose Day
- आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है, कह ना पाना हमारी मजबूरी है, आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को, क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है। Happy Propose Day
Happy Propose Day My Love, हैप्पी प्रपोज डे माय लव
- मुस्कान का कोई मोल नहीं होता , रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर , लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता। Happy Propose Day
- प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे, क्या बताने से मान जाओगे? यू बताने से फायदा भी नहीं, कर के देखो तो जान जाओगे।
Happy Propose Day
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |