
रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। इस मेंबरशिप के लिए मात्र 99 रुपए में यूजर्स हैप्पी न्यू ईयर का फायदा मार्च 2018 तक ले सकेंगे।
ऐसे में अब वे यूजर्स जिनका परमानेंट नंबर किसी दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क का है, वे भी अब रिलायंस जियो के साथ जुड़ सकते हैं।
जियो कस्टमर केयर के अनुसार आसान स्टेप्स को फॉलो कर पोर्ट किया जा सकता है।
उसने बताया कि रिलायंस जियो में किसी नंबर को पोर्ट करने की प्रॉसेस काफी आसान है। इसके लिए बस आपको जो नंबर जियो में पोर्ट करना है उससे एक मैसेज करना होगा। जिसके बाद 7 वर्किंग डेज में वो नंबर जियो में ट्रांसफर हो जाएगा।
Step 1: सबसे पहले फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर
Step 2: कुछ मिनटों में आपको मैसेज का रिप्लाई आएगा। इसमें आपको एक UPC को दिया जाएगा।
Step 3: अब इस कोड के साथ आपना आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर जाना होगा।
Step 4: स्टोर में ये कोड दिखाएं। साथ ही अपनी आईडी प्रूफ और फोटो भी दें।
Step 1: फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद आपको Jio 4G सिम कार्ड और प्रिव्यू ऑफर मिलेगा।
7 दिन में आपका नंबर Jio में पोर्ट हो जाएगा। 31 मार्च के लिए आपको Happy new year offer भी मिलेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |