पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई कंपनी (Murder of a Sri Lankan company manager)  मैनेजर की हत्या पर बवाल मचा हुआ है. श्रीलंका में भी लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर गुस्से का इजहार किया है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Sri Lankan Prime Minister Mahinda Rajapaksa) , उनके बेटे नमन राजपक्षे समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister of Pakistan Imran Khan)  से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की है.

पीएम महिंदा बोले- यह बर्बर हमला, इमरान से अपील

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट किया कि प्रियंथा दियावदाना (Priyantha Diyawadana) पर पाकिस्तान में चरमपंथियों की भीड़ का बर्बर हमला दिल दहलाने वाला है. उनकी पत्नी और परिवार के साथ मेरी संवेदना है. श्रीलंका और यहां के नागरिकों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान उन सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेंगे.

नमन राजपक्षे ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग की

वहीं, उनके बेटे नमन राजपक्षे ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में चरमपंथी भीड़ द्वारा प्रियंथा दियावदाना की निर्मम हत्या समझ से परे है. जबकि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जिम्मेदार लोगों को न्याय दिलाने के वादे की सराहना करता हूं. हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह किसी के साथ भी हो सकता है यदि चरमपंथी ताकतों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति दी जाती है.