/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/02/paypal-layoffs-2023-1675325809.png)
नई दिल्ली। पूरी दुनिया से कई टेक्नोलॉजी कंपनियों द्वारा कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की खबरें आ रही हैं. गौरतलब है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों ने हाल ही में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा थी. छंटनी का यह दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा. इसी के साथ अब PayPal और HubSpot ने छंटनी करने का ऐलान किया है जबकि इंटेल Intel ने सैलरी में कटौती की घोषणा की है.
दुनिया के इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, एक तो भारत का है खास पड़ौसी
सीनियर स्टाफ की सैलरी में कटौती
ग्लोबल सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी इंटेल (Intel) ने सीईओ सहित मैनेजमेंट और सीनियर स्टाफ की सैलरी में कटौती कर दी है. इंटेल ने बताया है कि टेक कंपनी की योजना सीईओ Pat Gelsinger की बेसिक सैलरी में 25 प्रतिशत कटौती करने की है. वहीं, एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम के वेतन में 15 प्रतिशत की कमी देखने को मिलेगी. सीनियर मैनेजर के वेतन में 10 फीसदी और मिड-लेवल मैनेजर के वेतन में 5 फीसदी की कटौती होगी.
HubSpot में भी कर्मचारियों की छंटनी
इसके साथ ही हबस्पॉट ने भी वैश्विक स्तर पर अपने 7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है. इसका मतलब ये है कि करीब 500 लोगों की नौकरी चली जाएगी. कंपनी की सीईओ यामिनी रंगन ने लिखा, “हबस्पॉट के इतिहास में हमें सबसे कठिन फैसला लेना पड़ा है. हमने अपनी टीम के आकार को 7 फीसदी कम करने का फैसला किया है और लगभग 500 हबस्पॉटर को अलविदा कह देंगे. मुझे यह कदम उठाने के लिए गहरा खेद है.”
PayPal में इतने कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट इंटरफेस पेपाल होल्डिंग्स ने कहा कि वो अपने कर्मचारियों की संख्या में 7 फीसदी की कटौती करेगी. यह संख्या लगभग 2,000 कर्मचारियों की है.
एपल रही छंटनी से बचने में सफल
अधिकांश प्रमुख टेक कंपनियों ने लागत में कटौती करने के लिए छंटनी की है. हालांकि वर्तमान में Apple एकमात्र बड़ी फर्म है जो अब तक छंटनी से बचने में सफल रही है. कंपनी ने वर्कफोर्स को कम करने से बचने के लिए सीईओ टिम कुक के वेतन में 40 फीसदी की कटौती की थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |