/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/25/pandokhar-sarkar-1677305623.png)
नई दिल्ली। इस समय मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार वाले बाबा अपने काफी चर्चित हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में उनके चमत्कारों का डंका बज रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों के भूत, भविष्य और वर्तमान की बातें बता कर उनकी परेशानियों को दूर करने की काम कर रहे हैं। इसी बीच अब एक और बाबा सामने आए हैं जो ठीक उन्हीं की तरह पर्ची लिखकर लोगों की समस्याएं बता रहे हैं। ये बाबा पंडोखर धाम सरकार वाले हैं जिनका नाम गुरूशरण शर्मा हैं।
यह भी पढ़ें : कितनी कमाई करते हैं बाघेश्वर धाम वाले बाबा, खुद किया इतना बड़ा खुलासा
श्याम मानव ने दिया चैलेंज
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार वाले धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री की तरह ही पंडोखर धाम सरकार के गुरूशरण शर्मा को श्याम मानव से चुनौति मिल चुकी है। हालांकि, इन बाबा ने भी महाराष्ट्र जाने की बजाए श्याम मानव को पंडोखर धाम समते मध्यप्रदेश के किसी भी शहर में आकर चुनौति देने के लिए कहा है। हाल ही में पंडोखर धाम वाले बाबा बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में गए थे।
बागेश्वर धाम को दी ये सलाह
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कठोर वाणी की वजह से कई बार चर्चा में आ चुके हैं। इसको लेकर पंडोखर धाम सरकार ने कहा है कि उन्हें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से उनके चमत्कार आगे भी जारी रहेंगे और लोगों का भला होता रहेगा।
राम राज्य है लक्षय
जिस तरह बागेश्वर धाम सरकार बाबा भारत को हिदू राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। ठीक उसी तरह पंडोखर धाम सरकार के बाबा गुरूशरण शर्मा भी राम राज्य लाना चाहते हैं। उनका कहना है कि भारत में राम राज्य आना चाहिए ताकि सभी लोगों को न्याय मिले और सुख शांति से रहे।
यह भी पढ़ें : जादू नहीं किसी का दिमाग पढ़ना, इस तरीके से पता लग जाती है दूसरों के मन की बात
यहां पर है पंडोखर धाम सरकार
आपको बता दें कि Pandokhar Dham के मूल रूप से भिंड के करने वाले हैं। उनका जन्म लहार के बरहा गांव में 1983 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वो 1999 से ही स्वतंत्र रूप से दिव्य दरबार लगाते हैं। वह पंडोखर धाम से बचपन में ही जुड़ गए थे। इनका धाम दतिया जिले से 51 किलोमीटर दूर भांडेर तहसील के पंडोखर गांव में है। इस धाम में भी हनुमानजी का मंदरि है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |