नई दिल्ली। पैन कार्ड को लेकर चौंकाने वाली खबर है क्योंकि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसको लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि आज के समय में PAN Card एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। अब पैन कार्ड को आईडी के तौर पर मान्यता दे दी गई है। इसके चलते अब पैन कार्ड खासियत पहले से ज्यादा बढ़ गई। इस वजह से यदि आपका पैन कार्ड पुराना है और आपने अभी तक पैन से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है यह समस्या वाला काम होगा। ऐसा नहीं किया तो आपका पैन कार्ड रद्द हो जाएगा। ऐसा हेाने पर आप बैंक से न कोई बड़ा लेनदेन कर सकेंगे और ना ही इनकम टैक्स भर सकेंगे। ऐसे में 31 मार्च 2023 से पहले आधार को पैन से लिंक लें।

यह भी पढ़ें : 6 साल से पहले नहीं मिलेगा स्कूल में एडमिशन, अब इस 'जादुई पिटारे' से होगी बच्चों की पढ़ाई

रद्द हो जाएगा पैन कार्ड

यदि आप 31 मार्च 2023 तक पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं करते तो आपका पैन कार्ड रद्द हो जाएगा। वही, इसके बाद दोबारा पैन कार्ड एक्टिवेट करने के लिए लेट फीस देनी पड़ेगी। इनकम टैक्स विभाग ने भी पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी चेतावनी दे दी है। यदि आप 31 मार्च 2023 तक पैन और आधार लिंक नहीं करते और इसके बाद करते हैं तो 1000 रुपये लेट फीस के तौर पर देनी होगी। हालांकि, असम, जम्मू कश्मीर, मेघालय राज्य के लोगों को इसमें छूट है। 

ऐसे चैक करें आपका पैन एक्टिव है या नहीं

- सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in/home ओपन करें।

- फिर "Verify Your PAN Details" पर क्लिक करें।

- इसके बाद अपना पैन नंबर दर्ज करें।

- फिर पैन कार्ड पर दर्ज पूरा नाम लिखें।

- फिर कैप्चा कोड दर्ज करें। फिल सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद वेबसाइट पर दिख जाएगा कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं।

यह भी पढ़ें : एकबार फिर आया ज्यादा पेंशन लेने मौका! EPFO पर ऐसे करें आवेदन

पैन कार्ड वैलिडिटी ऐसे चैक करें

— पैन की वैलिडिटी को 567678 या फिर 56161 पर मैसेज भेजकर मालूम की जा सकती है। इसके लिए आपको NSDL PAN PAN Number मैसेज टाइप करके भेजना होगा। इसके बाद मैसेज से मालूम चलेगा कि आपका पैन एक्टिव है या नहीं।