नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही मियांदाद ने दावा किया है कि भारत पाकिस्तान से हमेशा डरता है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने साफतौर पर कहा है कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। इस वजह से एशिया कप को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराना चाहिए। बीसीसीआई का कहना है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर सकता है लेकिन मैच वाली जगह होनी चाहिए। इस पर पीसीबी ने कहा है कि यदि ऐसा किया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत द्वारा की जा रही।

PSL Babar Azam : बम धमाके में बाल-बाल बचे बाबर आजम और अफरीदी, जानिए किसने किया हमला

गायब हो जाएंगे नरेंद्र मोदी

आपको बता दें कि पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फरीद खान ने अपने ट्विटर हैंडल से जावेद मियांदाद के हवाले से लिखा है कि 'भारत क्यों पाकिस्तान के साथ खेलने से डरता है? उन्हें पता है कि अगर भारत पाकिस्तान से हार जाता है तो नरेंद्र मोदी गायब हो जाएंगे, क्योंकि उनकी जनता उन्हें छोड़ेगी नहीं।' इतना ही नहीं बल्कि जावेद मियांदाद ने यह भी कहा, 'भारत शारजाह से भाग गया, जब हम वहां जीतने लगे। वह हमारे साथ खेलना ही नहीं चाहता था। जब वो हमसे हार जाते थे तो वहां की जनता खिलाड़ियों के घरों में आग लगा देती है। उनके गावस्कर समेत अन्य खिलाड़ियों को हमसे हार का भारी नुकसान उठाना पड़ता था।'

बंदूक के दम पर पाकिस्तान पर राज करने वाले परवेज मुशर्रफ का गुमनामी में हुआ निधन

भारत का उड़ाया मजाक

जावेद मियांदाद यहां भी नहीं रूके और कहा कि 'भारत की पाकिस्तान के सामने से भागने की आदत पुरानी है। इसमें कोई नई बात नहीं है। मैं उन्हें अपने खेलने के दिनों से जानता हूं।' उन्होंने कहा कि एशिया कप 2023 कहां होगा और पाकिस्तान की टीम 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप से नाम वापस लेगी या नहीं, इन सवालो के जवाब आने वाले समय में मिलेंगे।