/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/09/20/1-1505923814.jpg)
सितंबर लगभग खत्म होने को है और अभी भी आपने कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया तो जल्दी कीजिये और अपने बैग पैक कार लिए क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेस
यहां आकर आप भी कूद को रिलेक्स महसूस करेंगे और फ्रेश हो जायेगे और सबसे अच्छी बात है यहां आने के लिए आपको अपनी जेब ज़्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी और आप काम म पैसों में दोगुना मजा ले सकेंगे तो इंतजार किस बात का जल्दी से बैग पैक कीजिये और निकल पढ़िए छुट्टियों पर
चेरापुंजी, मेघालय
प्राकृति की गोद में बसा हुआ यह शहर बहुत खूबसूरत है। हरी भरी वादियों का नजारा करीब से देखना चाहते हैं को जून से सितंबर तक का समय इस जगह पर घूमने के लिए बैस्ट है।
2. कच्छ का रन
किसी राज्य के लोगों की परंपराओं और रीति-रिवाजों को करीब से जानना चाहते हैं तो कच्छ का रन आपके लिए बैस्ट है। वहां का नजारा बेहद खूबसूरत है और इस जगह पर जाने के लिए ऑफ सीजन से अच्छा कोई समय नहीं है।
3. पनमुड़ी हिल्स, केरल
केरल पूरी तरह से कुदरत से जुड़ी हुई जगह है। जहां हर तरफ हरियाली,खुशनुमा मौसम प्राकृति के करीब होने का अहसास करवाते हैं। जून से सितंबर केरल के पनमुड़ी हिल्स में घूमने का बैस्ट समय है।
4. गोवा
गोवा के बीच पर मस्ती करने का मन है तो मई से सितंबर में कभी भी वहां पर जा सकते हैं। पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए गोवा अच्छी जगह है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |