नई दिल्ली। Oscars Awards 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है क्योंकि RRR फिल्म के Naatu Naatu गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स समारोह टीवी और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लॉस एंजलिस में आयोजित हो रहे इस अवॉर्ड शो में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के ढेरों सितारों पहुंचे हैं. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR के नाटू नाटू गाने की धूम मची हुई है. आपको बता दें कि डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म बनी थी. यह अवॉर्ड को जीतकर RRR ने भारत का मान बढ़ाया है. 

यह भी पढ़ें : ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में टूटेगी परंपरा, इसबार नहीं दिखेगी 62 साल से चली आ रही ये चीज

द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी जीता अवॉर्ड

भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर्स 2023 में अवॉर्ड जीता है.  इस फिल्म को प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने बनाया है जिसको खूब प्यार मिल रहा है. ए​क्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड समारोह में बतौर प्रेजेंटर पहुंची हैं. ऐसे में आई जानते हैं इस शानदार अवॉर्ड शो के अपडेट्स— 

बेस्ट एक्टर 

ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हॉलीवुड एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता. अवॉर्ड लेते हुए ब्रेंडन के आंसू निकल पड़े. उन्होंने अपनी फिल्म की टीम का शुक्रिया अदा किया.

बेस्ट डायरेक्टर 

फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स की डायरेक्टर जोड़ी Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता. 

बेस्ट फिल्म एडिटिंग 

फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड जीता. 

यह भी पढ़ें : Oscar Live भारत में भी देख सकेंगे, जानिए कब, कहां और कैसे

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग 

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड RRR के गाने नाटू नाटू ने जीतकर इतिहास रच दिया है. म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश कर दिया. इस गाने का नाम सुनते ही पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा था. 

बेस्ट साउंड 

टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन मेवरिक को बेस्ट साउंड का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले 

फिल्म Women Talking को बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले 

फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता. 

बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर 

बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड भी फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को मिला.

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला. ये एक भारतीय प्रोड्यूसर की बनाई पहली फिल्म है जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

फिल्म द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. इस दिल को छू जाने वाली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. 

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड. 

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म 

फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.