पिछले साल अगस्त महीने में दमदार एंट्री के लॉन्च हुए ओला के ई-स्कूटर (OLA S1-OLA S1 Pro) की दिसंबर में सिर्फ 111 यूनिट ही बिकी हैं. केंद्र के व्हीकल्स पोर्टल के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ई-स्कूटरों को सिर्फ 4 राज्यों में ही डिलीवर किया है. हालांकि ओला (OLA) ने अभी तक अपने स्कूटर की बिक्री पर कोई डाटा शेयर नहीं किया है. FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने ओला के ई स्कूटर की बिक्री के डाटा को लेकर एक ट्वीट किया और वहां कंपनी से दो सवाल किए. FADA के ट्वीट में ही इस बात का खुलासा हुआ है कि कंपनी ने दिसंबर में सिर्फ 111 स्कूटर की डिलीवर किए हैं.

ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 10 मिलियन यानी 1 करोड़ की क्षमता का दावा करने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक दिसंबर में सिर्फ 111 स्कूटर ही बेचे. 

इस ट्वीट में उन्होंने दो सवाल पूछे और कहा कि क्या डायरेक्ट टू कस्टमर कॉन्सेप्ट एक बड़ी बाधा बन रही है? या फिर ये असली है या किसी अन्य मीडिया/स्टार्टअप कंपनी का प्रचार है?

व्हीकल्स पोर्टल के मुताबिक, डाटा से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने कर्नाटक और तमिलनाडु  में अपने S1 और S1 Pro स्कूटर की डिलीवरी की है. 111 स्कूटर में से 60 यूनिट कर्नाटक और 25 तमिलनाडु में डिलीवर किए गए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 15 और राजस्थान में 11 स्कूटर डिलीवर किए गए हैं. 

बता दें कि ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर ये दावा किया था कि उनके लिए कंपनी को 90 हजार बुकिंग मिली है. पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च हुए ई स्कूटर की डिलीवरी कंपनी ने 15 दिसंबर से शुरू की थी. 

ओला इलेक्ट्रिक ने देश भर में चार्जिंग स्टेशन हाइपरचार्जर (Hypercharger) को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. कस्टमर्स इन हाइपरचार्जिंग स्टेशन में बस 18 मिनट में अपना वाहन 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ अगले कुछ महीने ग्राहकों को यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलने वाली है.

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों में कंपनी 4000 से अधिक जगहों पर अपना 'हाइपरचार्जर' इंस्टॉल करने जा रही है. इसके साथ ही भाविश अग्रवाल ने कहा कि हम पूरे भारत में हाइपरचार्जर लगा रहे हैं, जिसे अगले 6 से 8 सप्ताह में चालू कर दिया जाएगा.