/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/2-1631106246.jpg)
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा से ही अपनी सेंसेशनल तस्वीरों को लेकर चर्चा में नहीं बनीं रहती हैं। निया एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपनी सीज़लिंग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट पर इंटरनेट पर पारा हाई करती रहती हैं। वहीं निया को अक्सर ही उनके रिविलिंग ड्रेसेस की वजह से ट्रोल भी किया जाता हैं। यही नहीं निया अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। इसी बीच निया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इस बात को कुबूल करती दिखीं कि अटेंशन पाने के लिए वह हॉट ड्रेसेज पहनती हैं।
निया शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जो हाल ही के एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान का है। इस दौरान उन्होंने खुद को हर बार कपड़ों के लिए ट्रोल और स्लट शेम किए जाने पर जवाब दिया। इंटरव्यू में निया भावुक होती भी दिखाई दीं। उन्होंने कहा, 'कपड़ों को लेकर मेरे बारे में कभी कुछ अच्छा बोला नहीं गया है और मैं इस बात को स्वीकार करती हूं। अटेंशन के लिए या खबरों में रहने के लिए मैं अपने कपड़े उतारती हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'पता नहीं ये बातें कहां से आईं क्योंकि 10 सालों से मैं अटेंशन ही ले रही हूं। 10 सालों से मैं बहुत ज्यादा फेमस हूं और बहुत सारा काम किया है। मुझे किसी को अब ये समझने की जरूरत है कि मेरे कपड़े अटेंशन पाने का माध्यम नहीं हैं और ना ही खबरों में रहने के लिए ये मेरा एजेंडा है। मुझे कुछ खास और अलग तरह से तैयार होना पसंद है।'
निया शर्मा गुस्से में आगे बोलती हैं, 'स्लट शेमिंग, नंगा बोलना, गंदा बोलना, मुझे नहीं पता एक समाज के तौर पर ये हमें कितना आगे ले जाएगा। एक देश के तौर पर हमें अब इसकी आदत हो जानी चाहिए। क्योंकि मैं तो नहीं बदलने वाली हूं।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |