/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/16/1-1626453442.jpg)
फिल्म निर्माता एवं संगीतकार भूषण कुमार के खिलाफ मॉडल-सह-अभिनेत्री ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों अनुसार, 30 वर्षीय पीड़िता ने गुरुवार की रात टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ डी एन नगर थाने में बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करायी।
पीड़िता ने दावा किया है कि भूषण कुमार ने 2017 से 2020 के बीच फिल्मों में काम देने के बहाने उसका यौन शोषण किया गया। इस दौरान कई बार उसके साथ बलात्कार किया गया। इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा के 376, 420 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुयी है। भूषण कुमार संगीतकार गुलशन कुमार दुआ के बेटे हैं, गुलशन कुमार की 24 साल पहले जुहू में एक मंदिर के पास हत्या कर दी गई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |