/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/02/pm-modi-in--nagaland-1677739064.png)
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्यों में 3 राज्यों नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय आज विधानसभा चुनावों के रिजल्ट जारी हो रहे हैं. इन 3 राज्यों के नतीजे भाजपा के लिए काफी अहम है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आई एक रिपोर्ट ने विरोधियों के होश उड़ा दिए हैं. इसका सीधा असर देश के अन्य राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों पर भी होगा.
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में ये राजा उड़ाएगा बीजेपी के होश, जानिए कितने ताकतवर हैं टिपरा मोथा के प्रद्योत माणिक्य देब
लोकसभा चुनाव को लेकर मेगा सर्वे
आपको बता दें कि टीवी9 भारतवर्ष और पोलस्टार्ट ने 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर एक मेगा सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक नरेंद्र मोदी के कामकाज से 72.6 फीसदी जनता खुश हैं. 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी दफा जीत की कोशिश कर रही भाजपा के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. इस सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी के कामकाज से 23.5 फीसदी लोग नाखुश हैं. हालांकि, 3.9 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोई राय नहीं जाहिर की है.
दूसरे सर्वे में ये है राय
हालांकि, एक और सर्वे सी वोटर और इंडिया टुडे ने भी किया था. मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में भी प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया था. उस समय भी 67 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के काम से खुशी जताई थी. इसी एजेंसी ने 6 महीने पहले यानि जुलाई 2022 में भी सर्वे किया था और जिस समय 56 प्रतिशत लोगों ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी के काम को अच्छा कहा था.
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव रिजल्ट, जानिए कमल खिलेगा या कांग्रेस करेगी कमाल
कम हुई असंतुष्टों की संख्या
आपको बता दें कि सी वोटर के सर्वे में भी इस बात का खुलासा हुआ था कि मोदी सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी रखने वालों की संख्या कम हुई है. मोदी सरकार से असंतुष्ट लोगों का प्रतिशत 14 प्रतिशत तक घटा है. आंकड़ों को देखें तो पिछले साल अगस्त महीने में 32 फीसदी लोग सरकार के काम से असंतुष्ट थे. वहीं, अब सिर्फ 18 फीसदी लोग ही मोदी सरकार से असंतुष्ट हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |