लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई घटना के मामले में आज किसान संगठनों ने मोदी सरकार में राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी ( Demanding the dismissal and arrest of Minister of State Ajay Mishra) की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन (Rail roko agitation) शुरू कर दिया है।  आंदोलनकारी किसान पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर ट्रैक पर बैठ गए हैं। 

किसान संगठनों के अनुसार रेल रोको अभियान छह घंटे तक चलेगा और शाम चार बजे इसे समाप्त कर दिया जाएगा।  इस दौरान उत्तर भारत में कई जगहों पर रेल यातायात प्रभावित होना तय है।  किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि रेल रोको आंदोलन अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा।  पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है।  भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है। 

 

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait ) ने कहा कि रेल रोको अभियान छह घंटे का है।  इसका मकसद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा (Resignation of Union Minister of State Ajay Mishra Teni)  हो और उसकी गिरफ्तारी है।  राकेश टिकैत ने कहा कि अजय टेनी 120 बी का मुलजिम है, वो खुला घूम रहा है।  आज का ये आंदोलन पूरे देश में है।  ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा।  पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है।  भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है। 

राकेश टिकैत ने कहा कि अजय टेनी की 10 दिन पहले की वीडियो है, जिसमें उसने कहा है कि पूरे तराई क्षेत्र से वो किसानों को भगा देगा, जब अपनी पर आएगा।  किसानों को यहां से जाना पड़ेगा।  ये षड्यंत्र है, पूरा घटनाक्रम उन्होंने ही अंजाम दिया है।