चौथकाबरवाड़ा. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Bollywood actors Vicky Kaushal and Katrina Kaif ) एक साथ सोमवार रात करीब नौ बजे जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर दोनों सैलेब्स वीआईपी गेट से बाहर निकले। इसके बाद दोनों अलग-अलग गाडिय़ों में बैठकर रवाना हुए। दोनों यहां से देर रात जयपुर-टोंक-सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) सड़क मार्ग के जरिए सवाईमाधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara)  में बने एक हैरिटेज होटल पहुंचे।

 दोनों सैलेब्स के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। होटल पहुंचने पर दोनों सैलेब्स की वेलकम सेनेमनी की गई। इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह से ही रौनक देखने को मिली, सबसे पहले दोनों स्टार्स के लगैज फ्लाइट के जरिए पहुंचा। इसके बाद दिन में कैटरीना की बहन नताशा, दोस्त और स्टाइलिस्ट अनायता श्रॉफ अडजानिया पहुंची। इनके साथ कैटरीना की टीम के सदस्य भी मौजूद थे। होटल पहुंचने पर सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

700 साल पुराना किला रंगबिरंगी लाइटिंग जगमग

कैटरीना और विक्की की शादी के लिए 700 साल पुराने किले पर बने होटल को चुना गया है, ऐसे में शादी को रॉयल बनाने के लिए पूरी होटल परिसर को लाइटिंग से रोशन किया गया है। ऐसे में जैसे ही शाम हुई, पूरा होटल जगमग रोशनी के साथ अपनी ब्यूटी को बिखरते दिखा। 

कैटरीना और विक्की देर रात होटल पहुंचे, ऐसे में इस जगमग होटल को देख वे बेहद खुश नजर आए। वहीं इवेंट टीम ने होटल में होने वाले इवेंट्स के लिए रॉयल और हैरिटेज थीम पर डेकोरेशन करवाया है, जो फोर्ट की हैरिटेज ब्यूटी को और सुंदर बनाता प्रतीत हो रहा है।

शादी के लिए कैटरीना-विक्की देर रात पहुंचे, जगमग रोशनी से खिल उठा बरवाड़ा फोर्ट

- फैमिली के साथ चार्टर प्लेन से पहुंचे जयपुर, तीन दिन तक अलग-अलग होंगे फंक्शन

- गेस्ट्स का एंट्री गेट पर रॉयल वेलकम, रणथम्भौर सफारी की भी प्लानिंग

-शादी के लिए कैटरीना-विक्की देर रात पहुंचे, जगमग रोशनी से खिल उठा बरवाड़ा फोर्ट

- फैमिली के साथ चार्टर प्लेन से पहुंचे जयपुर, तीन दिन तक अलग-अलग होंगे फंक्शन

- गेस्ट्स का एंट्री गेट पर रॉयल वेलकम, रणथम्भौर सफारी की भी प्लानिंग