जॉनी लीवर (Johny lever) लंबे समय से अपनी एक्टिंग और मिमिक्री से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. वे शुरू में बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री कर लोगों को हंसाते थे. तब से उनकी कॉमेडी का अंदाज बदला नहीं है. लोग आज भी उनकी कॉमेडी देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. अब एक्टर का एक और वीडियो (Johny lever Comedy Video) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे लोगों को बता रहे हैं कि आज की डिजिटल दुनिया में बच्चे ‘एबीसीडी’ किस तरह सीखते हैं.

एक्टर ने कॉमेडी एक्ट के बहाने आज की दुनिया के हालातों को बयां किया है. वे यह भी बता रहे हैं कि ऑनलाइन दुनिया का बच्चों की सोच-समझ पर किस तरह का असर पड़ रहा है. यह वीडियो ‘प्राइज ऑफ द मोदी ईयर्स’ और ‘अवर हिंदू राष्ट्र’ जैसी किताबों के लेखक आकार पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

जॉनी लीवर की कॉमेडी लोगों को उस दौर की याद दिला देती है, जब उन्होंने अपनी जबरदस्त मिमिक्री से लोगों का ध्यान खींचा था. आकार पटेल कॉमेडियन का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट करते हैं, ‘जॉनी लीवर ने 1980 के दशक के मध्य में अपनी मिमिक्री की शुरुआत की थी. वे हमारे पहले असली स्टैंडअप कॉमेडियन हैं.’

वीडियो में जॉनी लीवर के साथ वरुण धवन, सारा अली खान और राजपाल यादव बैठे दिख रहे हैं. वे कॉमेडी एक्ट के जरिए बता रहे हैं कि आज के बच्चे अगर ‘एबीसीडी’ पढ़ेंगे तो किस तरह पढ़ेंगे. वीडियो काफी मजेदार है, जिस पर कमेंट कर नेटिजेंस अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं.

जॉनी लीवर को कॉमेडी किंग कहा जाता है. उन्होंने ‘कसम’, ‘जलवा’, ‘तेजाब’, ‘किशन कन्हैया समेत 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जॉनी लीवर का बचपन मुंबई के धारावी की तंग गलियों में गुजरा था. आप यकीन नहीं करेंगे, पर जॉनी ने मुंबई की सड़कों पर पेन बेचने से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स की नकल उतारने तक, कई तरह का काम कर चुके हैं.