/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/06/01-1675685209.jpg)
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 1 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है और अब जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट रिलीज कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एग्जाम स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच अदाणी समूह का बड़ा ऐलान, 111 करोड़ रुपए की जारी करेगा ऐसी चीज
NTA अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर स्कोरकार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना स्कोरकार्ड चेक करना होगा। स्कोरकार्ड इसी सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card से भी चेक कर सकते हैं अपना बैक बैलेंस, जानिए आसान तरीका
ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाना होगा।
- अब रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
- अपने स्कोरकार्ड का एक प्रिंट आउट भी ले लें।
NTA ने आज परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। एग्जाम का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा। बता दें कि NTA अभी उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी करेगा जो परीक्षा के फाइनल रिजल्ट नहीं हैं। परीक्षा के फाइनल रिजल्ट दोनों सेशन की परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। सेशन 2 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 07 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |