
श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीस ने अब बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है और अक्सर ही अपने नए नए लुक से सबको चौंकाती रहती हैं। इस बार उन्होंने एक नया अवतार ले लिया है, वह भी फिल्म 'जुड़वा 2' के लिए।
गौरतलब है कि डेविड धवन इन दिनों अपनी हिट फिल्म 'जुड़वा' के दूसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके बेटे वरुण धवन डबल रोल में हैं। इसमें तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीस लीड हीरोइन हैं।
इसी फिल्म के लिए जैकलीन ने एक नया लुक अपनाया है। कुछ दिनों पहले ही शूटिंग के लिए लंदन गई जैकलीन ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक को शेयर किया है।
अपने सिल्वर शॉर्ट हेयर में वो कमाल की लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा है, 'मी ट्राइंग टू बी प्रोडक्टिव'।
उनके इस लुक के 'जुड़वा 2' के होने की पुष्टि जैकलीन के ही मेकअप आर्टिस्ट शान मुत्तथिल ने कर दी है। जैकलीन इन दिनों जस्टिन बीबर के इंडिया टूर के कारण काफी चर्चा में हैं।
बताया जा रहा है कि मुंबई टूर के दौरान जैकलीन बीबर की गाइड बनेंगी। हाल ही में उनके फिल्म 'ड्राइव' को साइन करने की खबर आई थी, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में होंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |