/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/01/30/ct-2-mini-electric-car-1675063168.png)
नई दिल्ली। अब जल्द ही मार्केट में ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ रही है जो फोल्ड हो जाती है. इजराइल की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी सिटी ट्रांसफॉर्मर बाजार में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार CT-2 लेकर आ रही है. सबसे पहले इस कार को यूरोप के देशों में पेश किया जाएगा. खबर है कि इसे अगले साल 2024 तक मार्केट उतारा जाएगा. यह कार बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक वाली है होने के साथ ही इसकी साइज़ सबसे बड़ी खूबी है. कंपनी का कहना है कि भारी भीड़ और हैवी ट्रैफिक वाले शहरों में ये मिनी कार डेली यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन बनेगी.
PM मोदी ने मन की बात मे किया ई-वेस्ट का जिक्र, जानिए क्या और कितना खतरनाक है ये
इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी आसफ फॉर्मोज़ा ने बताया कि इसके लिए कंपनी ने 20 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. पश्चिमी यूरोप में एक कारखाने का चयन किया गया जहां इस कार का प्रोडक्शन किया जाएगा. कंपनी शुरुआत में प्रतिवर्ष 15,000 यूनिट्स का निर्माण करेगी. हालांकि कंपनी ने प्लांट की लोकेशन के बारे में नहीं बताया है. उन्होंने ने कहा कि स्टार्टअप और भी निवेश जुटा रहा है जिससें इसके प्रोडक्शन को जल्द और बेहतर तरीके से शुरू किया जा सके.
ऐसी है सीटी—2 मिनी इलेक्ट्रिक कार
इस कार के उपयोग के लिए यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन में परमिशन मिल गई है. इसमें सबसे खास बात ये है कि यह कार को दो मोड में ड्राइव की जा सकती है जिनमें से एक परफॉर्मेंस मोड और दूसरा सिटी मोड है. परफॉर्मेंस मोड में ड्राइव करते समय इसका व्हीलबेस बढ़ाया जा सकता है यानि इसके चारो पहिए अपने आप थोड़े बाहर आ जाते हैं. इस वजह से कार की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है. इस मोड में इस कार टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाती है. हालांकि, जब आपको कार किसी संकरे इलाके में पार्क करनी होती है तो आपको इसका सिटी मोड में स्विच करना है. ऐसा करने से इस कार के व्हील्स अंदर की तरफ आ जाते हैं और इसकी चौड़ाई कम हो जाती है.
दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट से बाहर हो सकते हैं अडाणी, अब ये हैं टॉप गेनर और लूजर
सीटी—2 मिनी का पावर और परफॉर्मेंस
सीटी—2 मिनी कार का कुल वजन 450 किलोग्राम है तथा इसमें 7.5 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक की रेंज देती है. यह सिर्फ 5 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक्स हैं बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं. इसमें दी गई बैटरी को सिर्फ 1 घंटे में ही DC चार्जर से फुल चार्ज किया जा सकता है. इस कार के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है.
सीटी—2 मिनी की कीमत
इस कार को 1 मीटर की जगह में आसानी से पार्क किया जा सकता है। CT-2 कार की कीमत 16,000 यूरो ( तकरीबन 14.20 लाख रुपये) होगी. हालांकि, यूरोपीय देशों द्वारा इस पर सब्सिडी भी दी जा सकती है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |