नई दिल्ली। भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर नई दिल्ली के 'कर्तव्य पथ' पर परेड का आयोजन किया गया है. इस बार इस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई हैं. भारत की राष्ट्रपति इस परेड को देखने के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक में पहुंची. यह कार मर्सिडीज कंपनी की है जिसका नाम मर्सि​डीज एस600 पुलमैन गार्ड लिमोजिन है. यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है.

Happy Republic Day 2023 Wishes : इस गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश

इतनी है कीमत

इस कार को बेहद सुरक्षित ढंग से तैयार किया गया है, क्योंकि राष्ट्रपति की सुरक्षा देश में सबसे ज्यादा अहम होती है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं हो उसके लिए इसमें हार बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है. इस कार की कीमत लगभग 9 करोड़ के है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कार पर गोली का भी कोई असर नहीं होता है.

विस्फोटक का भी नहीं होता कोई असर

भारत के राष्ट्रपति की कार Mercedes-Benz S600 Pullman Guard पर ब्लास्ट का भी असर नहीं होता. इस कार के अंदर बैठे इंसान को उच्च स्तर की सुरक्षा मिलती है. बताया जाता है कि इस कार पर 2 मीटर की दूरी से 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोटक का भी कोई असर नहीं होता है. इस कार में बैठे व्यक्ति की एके-47 की गोलियां भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

नहीं होता ब्लास्ट का असर

भारत के राष्ट्रपति की इस कार में सेल्फ-सीलिंग फ्यूल लगाया गया है. यदि इस कार पर किसी तरह का हमला भी होता है तो भी इसमें से फ्यूल कभी भी लीक नहीं होगा. इतना ही नहीं बल्कि इस कार टायर भी कभी पंचर नहीं होता. किसी भी विपरीत परिस्थिति में अंदर बैठे व्यक्ति को सुरक्षित रखा जा सकता है.

सिर्फ 18 महीनों में परमाणु बम बनाने वाला था ये भारतीय वैज्ञानिक, लेकिन अचानक मौत और कारणों से हैरान है दुनिया

कार के फीचर हैं टॉप क्लास

भारत का राष्ट्रपति तीनों सेनाओं की सुप्रीम कमांडर होने के साथ ही संवैधानिक मुखिया भी होता हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए इस कार को तैयार किया गया है. इस कार में इस्तेमाल की गई हर तकनीक एक दम टॉप लेवल की होती है. उनके काफिले के आसपास कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.