नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2023 पेश कर दिया है. भारत सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उनका ये लगातार 5वां बजट है. इस दौरान सरकार की ओर से कई नई योजनाओं के बारे में घोषणा करने साथ ही लगभग प्रत्येक सेक्टर के लिए बड़ा बजट जारी किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सरकार के पास इतना सारा पैसा कहां से आता है और इसे कहां-कहां खर्च किया जाता है. पिछले 2022-23 के लिए 39.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. जबकि भारत देश का आम बजट 2023 करीब 40 लाख करोड़ रुपये का है. ऐसे में जानते हैं कि सरकार के पास इतना पैसा कहां से आता है और कहां खर्च किया जाता है...

दुनिया के इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, एक तो भारत का है खास पड़ौसी

ये है सरकार की कमाई का स्त्रोत

अब बात ये की जाए कि सरकार के पास पैसा कहां से आता है. तो सरकार की कमाई आमतौर पर टैक्स और राजस्व के जरिए होती है ऐसा नहीं है. सबसे ज्यादा पैसा उधार और अन्य देयताएं से फंड मिलता है, उसके बाद जीएसटी और अन्य टैक्स से पैसा आता है. सरकार की कमाई का 35 फीसदी हिस्सा कर्ज और अन्य देनदारियों से आता है. ये इस प्रकार है—

उधार-देनदारी: 35%

जीएसटी: 16%

कॉर्पोरेशन टैक्स: 15%

आयकर: 15%

केंद्रीय उत्पाद शुल्क: 7%

सीमा शुल्क: 5%

गैर कर राजस्व: 5%

कर्ज से इतर कैपिटल इनकम: 2%

भारत के इस वित्त मंत्री को नहीं मिला एक भी बजट पेश करने का मौका, जानिए बजट से जुड़े चौंकाने वाले फेक्ट

सबसे ज्यादा खर्च ब्याज चुकाने में

अब सबसे ज्यादा खर्च की बात की जाए तो ब्याज चुकाने में सबसे ज्यादा पैसा खर्च होता है. यह सरकार की कुल कमाई का करीब 20 फीसदी है. ऐसे खर्च होता है सरकारी पैसा

ब्याज चुकाने में: 20%

टैक्स व शुल्कों में राज्यों का हिस्सा: 17%

सेंट्रल सेक्टर स्कीम: 15%

सेंट्रल स्पांसर्ड स्कीम: 9%

वित्त आयोग व अन्य ट्रांसफर- 10%

वित्त आयोग और अन्य- 10%

सब्सिडी: 8%

रक्षा- 8%

पेंशन: 4%