नई दिल्ली। होली पर रंगों से खेलना आम बात है, लेकिन इनकी वजह से बालों को साफ करना और उनसे रंग छुड़ाना काफी मुसीबत हो जाती है। बालों से कलर 4-5 बार वॉश करने पर भी पूरी तरह साफ नहीं हो पाता है। हालांकि, इस स्थिति से बहुत ही आसान तरीके से निपट सकते हैं। होली पर बालों में किसी भी तरह का रंग लगने पर आप इसें साफ करने के लिए चार तेल का यूज कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपके बालों पर ना रंग चढ़ेगा और ना ही आपको स्कैल्प को साफ करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : होली पर ये गाना बजाया तो खैर नहीं, सरकार ने लिया इतना बड़ा एक्शन

नारियल तेल

— नारियल का तेल हल्का गर्म करें और उससे रात में स्कैल्प की अच्छे से मालिश करें। बाल अच्छे से तेल से कवर करें।

— रात में तेल लगाने का फायदा ये है कि इसे स्कैल्प और हेयर में अंदर तक जाने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।

बादाम तेल

— विटमिन-ई से भरपूर बादाम का तेल न सिर्फ बालों को प्रोटेक्शन देगा बल्कि ये उनमें शाइन भी जोड़ेगा।

— होली के दिन रंगों से खेलने के करीब एक या दो घंटे पहले इस तेल को लगाएं।

जैतून तेल

— जैतून तेल आपको बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाता है।

— इसे आप रंगों से खेलने से एक घंटा पहले स्कैल्प पर मसाज करते हुए अप्लाई करें।

— बालों को चाहें तो थोड़ी देर के लिए बांध लें ताकि तेल अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए।

यह भी पढ़ें : इस होली पर नहीं रहेगी इंफेक्शन की टेंशन, घर पर ही ऐसे बनाएं नेचुरल कलर

आंवला तेल

— ​आंवला भारतीय घरों में पीढ़ियों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका तेल भी गुणों से भरपूर होता है।

— मार्केट में आपको कई ब्रैंड्स में ये तेल मिल जाएगा। इसमें से आप अपने लिए वो चुन लें, जो आपको सूट करता हो।

— रंगों से खेलने के करीब एक घंटा पहले बालों में इसे लगा लें।