भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign)   के तहत 50 फीसदी से ज्यादा लोग (50 percent of the people have been fully vaccinated) पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं. यानी वे कोविड-19 वैक्सीन की (Taken both doses of the Covid-19 vaccine) दोनों डोज ले चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को बताया कि यह गर्व का क्षण है कि 50 फीसदी से ज्यादा योग्य आबादी अब पूरी तरह वैक्सीनेट है. उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 वैक्सीन की 127 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. इनमें 79.90 करोड़ लोगों को कम से कम एक डोज और 47.71 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. शनिवार को देश भर में 1.04 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई. महत्वपूर्ण यह है कि इसमें दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 75.12 लाख है. इससे पहले भी कई बार एक दिन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंचा है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, भारत में आज (शनिवार) कोविड-19 के एक करोड़ टीके लगाए गए. हर घर दस्तक अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नई ऊंचाइयों को छू रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है.

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में प्रति दिन औसतन टीके की 59.32 लाख डोज लगाई जा रही थीं जबकि मई में प्रति दिन औसतन 19.69 लाख डोज लगाई जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि भारत की आबादी के करीब 84.8 फीसदी वयस्कों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 50 फीसदी वयस्कों को दूसरी खुराक भी लग गई है.