/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/06/amrit-udhyan-1675676481.png)
नई दिल्ली। Rose Day को फरवरी के दूसरे हफ्ते में चलने वाले Valentine Week के पहले दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस हफ्ते प्रत्येक दिन का अपना खास महत्व होता है। ऐसे में 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। ऐसे इस मौके पर कई लोग अपने पार्टनर के साथ किसी रेस्तरां या कैफे जाते हैं तो गार्डन में घूमने की योजना बनाते हैं। हम यहां आपको कुछ फेमस गार्डन्स के बारे में बता रहे हैं जाते ही आपके पार्टनर का दिल गार्डन—गार्डन हो जाएगा और रिश्ते में मधुरता आएगी। तो जानिए—
Kiara Sidharth Wedding मेन्यू आया सामने! मेहमानों के लिए किया खाने का ये खास इंतजाम
अमृत उद्यान, दिल्ली
Rose Day पर दिल्ली का अमृत उद्यान घूम सकते हैं जिसको पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था। हर साल यह गार्डन फरवरी-मार्च के महीनों में सालाना उत्सव उद्यानोत्सव के तौर पर जनता के लिए खोला जाता है। इस गार्डन में आपको गुलाब की 150 से ज्यादा वैरायटी देखने को मिलेंगी। यह भारत के सबसे शानदार गार्डन में से एक है। ऐसे में रोज डे पर आप अपने पार्टनर के यहां जा सकते हैं।
ट्यूलिप गार्डन, श्रीनगर
श्रीनगर का ट्यूनिप गार्डन भी भारत के शानदार पार्क में से एक है। यहां पर ट्यूलिप के अलावा जलकुंभी, डैफोडील्स और रेनकुंकल फूल भी हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। श्रीनगर से आप यहां कैब से जा सकते हैं। यह गार्डन 75 एकड़ में फैले एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के रूप में प्रसिद्ध फेमस है।
बॉटनिकल गार्डन, बेंगलुरु
बेंगलुरु का बॉटनिकल गार्डन पर्यटकों को खूब लुभाता देता है। इस गार्डन को हैदर अली द्वारा बनाया गया था। उनके बेटे टीपू सुल्तान ने कश्मीर के मुगल उद्यानों को देखकर यह गार्डन तैयार करवाया था।
Pathaan Box office Collection में भारी उछाल, 11वें दिन की इतनी कमाई
जाकिर हुसैन रोज गार्डन, चंडीगढ
यह रोज गार्डन चंडीगढ़ में 30 एकड़ इलाके में फैला हुआ है। यह एक लैंडस्केप गार्डन है जिसमें कई लॉन और फूल देखने का मौका मिलता हैं। गुलाब के अलावा कपूर और गुलमोहर इस बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |