नई दिल्ली। गूगल समय समय पर कुछ ऐसा करता रहता है जिसका असर पूरी दुनिया के लोगों पर पड़ता है। गूगल ने हाल ही में अपनी कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी दुनिया को चौंका दिया था। लेकिन अब इस कंपनी ने एक और नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है जिसके तहत रोबोट्स पर रोजगार का संकट आ गया है। दरअसल कर्मचारियों के बाद गूगल अब रोबोट्स की भी छंटनी कर रहा है।खबर है कि गूगल उन रोबोट्स को हटा रहा है जो उसके कार्यालयों में कैफेटेरिया को साफ करने का काम करते हैं। 

यह भी पढ़ें : अडानी पर एक और चौंकाने वाला खुलासा! जानिए कैसे चमकाई जा रही थी ग्रुप की इमेज

बंद कर दिए ये डिपार्टमेंट

खबर है कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फापेट ने अपने एक्सपेरिमेंट्स डिपार्टमेंट, एवरीडे रोबोट्स को बंद किया है। यह डिपार्टमेंट गूगल के कैफेटेरिया को साफ करने वाले रोबोट के विकास और ट्रेनिंग पर काम कर रहा था। गूगल में कर्मचारियों बड़ी छंटनी के बाद अब अल्फाबेट के बजट में कटौती के हिस्से के रूप में रोबोटिक ब्रांच को बंद किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि प्रगति करने के बावजूद रोबोट और उनके ट्रेनर्स आर्थिक विपरीत परिस्थितियों का सामना नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें : कंगाल पाकिस्तान को बचाएगा ये ताकतवर यहूदी परिवार, अब मिटा चुका है 30 देशों का संकट

ये काम करते थे रोबोट

बताया गया है कि एवरीडे रोबोट्स एक एक्सपेरिमेंटल रोबोटिक्स प्रोजेक्ट था। इसमें 200 से अधिक लोगों की एक टीम विभिन्न रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थी। इनके अंदर 100 से ज्यादा वन-आर्म रोबोट्स ऑन व्हील्स का डेवलपमेंट भी था। इन रोबोट्स को कैफेटेरिया टेबल को साफ करने, कचरा अलग करने और रीसाइक्लिंग करने और दरवाजे खोलने के लिए बनाया गया था।