नई दिल्ली। Gautam Adani के साम्राज्य को अमेरिका फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने हिलाकर रख दिया है. इस रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है. नेटवर्थ में आई इस गिरावट की वजह से अडानी अब अरबपतियों की लिस्ट में लुढ़ककर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अब उनकी कुल संपत्ति घटकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है. अडानी को पिछले 24 घंटे में 10.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

Gold Prices Forecast : अभी जमकर खरीद लें सोना और चांदी, हो चुकी है इतनी रिकॉर्ड गिरावट

ये है हिंडनबर्ग का मालिक

हिंडनबर्ग कंपनी के मालिक नाथन एंडरसन हैं जिन्होंने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने एक डेटा रिसर्च कंपनी में नौकरी की. इस कंपनी में उसका काम पैसों के इनवेस्टमेंट से जुड़ा है. 

कब शुरू हुई कंपनी

एंडरसन डेटा और शेयर मार्केट की बारीकियों को समझता है. उसको उसे इस बात का अनुमान लग जाता है कि शेयर मार्केट दुनिया के पूंजीपतियों का सबसे बड़ा अड्डा है जिसमें काफी कुछ ऐसा हो रहा है जो आम लोगों की समझ से बाहर है. इसी वजह से एंडरसन के दिमाग में फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी शुरू करने का आइडिया आया और उसने 2017 में एंडरसन हिंडनबर्ग नाम से एक कंपनी शुरू की.

हिंडनबर्ग इन मामलों पर करती है रिसर्च

Hindenburg कंपनी का मुख्य काम शेयर मार्केट, इक्विटी, क्रेडिट, और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करना है. अपनी रिसर्च के तहत कंपनी यह जानती है कि क्या शेयर मार्केट में कहीं गलत तरह से पैसों की हेरा-फेरी हो रही है?. बड़ी कंपनियां अपने फायदे के लिए अकाउंट मिसमैनेजमेंट तो नहीं कर रही हैं?. कोई कंपनी अपने फायदे के लिए शेयर मार्केट में गलत तरह से दूसरी कंपनियों के शेयर को बेट लगाकर नुकसान तो नहीं पहुंचा रही है? 

पहले भी दिख चुका है रिपोर्ट का असर

इस तरह की रिसर्च करने के बाद हिंडनबर्ग कंपनी अपनी रिपोर्ट जारी करती है. कंपनी की रिपोर्ट का दुनियाभर के शेयर मार्केट पर असर दिखता है. इसी कंपनी ने हाल ही में अडानी ग्रुप के बारे एक रिपोर्ट जारी की थी.

World Richest Person : Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कैसे छोड़ा एलन मस्क को पीछे

ये लगाया अडानी ग्रुप पर आरोप

हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम से नीचे गिर गए हैं. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार और भ्रामक बताते हुए कहा इस रिपोर्ट में जनता को गुमराह किया गया है.

मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

अब  ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अदालत में याचिका दायर कर हिंडनबर्ग कंपनी के मालिक और संस्थापक एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दाखिल की है.

मुआवजे की मांग

इस याचिका में एंडरसन को शार्ट सेलर करार देते हुए उसके खिलाफ निर्दोष निवेशकों का शोषण और धोखाधड़ी करने के आरोप की जांच करने की मांग की गई है. इस याचिका में एंडरसन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए निवेशकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

इन बैंकों ने दिया अडानी ग्रुप को कर्ज

आपको बता दें कि अडानी ग्रुप की कंपनियों को एसबीआई समेत देश के कई बैंकों ने 81,200 करोड़ रुपये के लोन दिए हुए हैं. आरबीआई को एसबीआई ने बताया है कि उसने अडानी ग्रुप को 23000 करोड़ रुपये लोन दिया हुआ है. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि उसने 7000 करोड़ का लोन दिया हुआ है. आपको बता दें कि RBI ने देश के सभी बैंकों से अडानी ग्रुप को दिए कर्ज और निवेश का ब्योरा मांगा है. हालांकि, बैंकों ने यह भी कहा है कि अडानी ग्रुप में उनका निवेश सुरक्षित है.