नई दिल्ली। इस साल गौतम अडानी को दुनिया के सबसे बड़े अमीर बनने की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन अब इसके ठीक उल्टा हो रहा है। क्योंकि अब अडाणी को टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर होना पड़ सकता है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स जबरदस्त रूप से गिर जिसकी वजह से गौतम अडानी को टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर से 7वें नंबर पर लाकर रख दिया। इस रिपोर्ट की वजह से अडानी की संपत्ति 20.8 अरब डॉलर कम होकर 92.7 अरब डॉलर रह गई। ऐसे यदि इस रिपोर्ट का असर अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर सोमवार को भी हुआ तो अडानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः असम राइफल्स के जवानों के साथ एनएससीएन (आईएम) की झड़प

अडानी सातवें नंबर पर

इस समय ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी सातवें नंबर पर हैं। उनके पीछे आठवें नंबर पर लैरी पेज हैं जिनकी दौलत 92 अरब डॉलर है। 9वें स्थान पर स्भ्व वॉल्मर हैं जिनकी संपत्ति 88.7 अरब डॉलर है। अब कहा जा रहा है कि यदि अडानी ग्रुप के शेयर सोमवार को 5 फीसदी से अधिक गिरते हैं तो गौत अडानी की संपत्ति कम होकर 88 अरब डॉलर के आसपास रह जाएगी। जिस वजह से वो 10वें स्थान पर आ जाएंगे तथा टॉप-10 से भी बाहर हो सकते हैं।क्योंकि, 10वें नंबर पर काबिज सर्गी ब्रिन की दौलत भी 88.4 अरब डॉलर है। 

बढ़ती थी अंबानी और अडानी की दौलत

आपको बता दें कि 2022 में दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में केवल मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत बढ़ी थी। अडानी उस साल कमाई में भी नंबर वन रहे। इस साल मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की बाहर होकर 13वें स्थान पर आ गए हैं। उनके पास अब केवल 81.3 अरब डॉलर की संपत्ति है।

दौलत गंवाने में टॉप-3 भारतीय

इस साल दौलत गंवाने के मामले में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं, जिन्होंने अब तक 27.9 अरब डॉलर गंवाए हैं। इनके बाद रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। अंबानी इस साल अब तक 5.77 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। तीसरे नंबर पर डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी हैं। इन्होंने 2.12 अरब डॉलर गंवाया है।

ये भी पढ़ेंः आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के 1 फरवरी को डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद

टॉप लूजर-टॉप गेनर

2022 में संपत्ति गंवाने में एलन मस्क टॉप पर थे और इस साल अब तक कमाई में नंबर वन हैं। आपको बता दें कि जितना पैसा गौतम अडानी ने गंवाया है, उससे कुछ अधिक मस्क ने कमाया है। मस्क की संपत्ति 29.9 अरब डॉलर बढ़ी है, वहीं, अडानी 27.9 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। इसके साथ ही जेफ बेजोस भी इस साल अब तक 27.8 अरब डॉलर का इजाफा अपनी दौलत में कर चुके हैं।