/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/28/dailynews-1640678900.jpg)
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती रफ़्तार के बीच शेमा ई-व्हीकल एंड सोलर प्राइवेट लिमिटेड (एसईएस) ने ईवी इंडिया एक्सपो 2021 में अपने दो नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश किया। बता दें, 24 से 26 दिसंबर के बीच ईवी इंडिया एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिसके कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने शिरकत की।
EV India Expo 2021 में शेमा का सबसे हाइलाइटिंग टू-व्हीलर SES Tuff था। एसईएस के अनुसार यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 150 किलो भार क्षमता के साथ एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। एसईएस टफ एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसे विशेष रूप से बी2बी सेक्टर के लिए तैयार किया गया है, और हाई स्पीड मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में इसे देखा जा सकता है।
डिटैचेबल बैटरी पैक से लैस
एसईएस टफ वाहन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक दोपहिया 60 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकता है, और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की दूरी तय करता है। SES Tuff को पॉवर देना एक डुअल 60V 30Ah लिथियम डिटैचेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।
SES Hobby इलेक्ट्रिक स्कूटर
एसईएस ने एक्सपो में Hobby इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश किया। एसईएस टफ के विपरीत, एसईएस हॉबी सिर्फ 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाला एक ई-स्कूटर है। इसके अलावा, एसईएस टफ के समान इसमें भी 60V 30Ah डिटैचेबल बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, जिसके बावजूद, SES हॉबी सिंगल चार्ज में केवल 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
कंपनी के मुताबिक, एसईएस हॉबी महज 4 घंटे में 0 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। बताते चलें, कि कंपनी के पास वर्तमान में 6 उत्पाद हैं, जिनमें से पांच उत्पाद लो स्पीड वाले ई-स्कूटर रेंज के भीतर आते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |