/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/21/epfo-higher-pension-1676963371.png)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने कर्मचारी पेंशन योजना यानि EPS के जरिए ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने का मौका दिया है. आपको बता दें कि 31 अगस्त 2014 तक मेंबर रहे जिन कर्मचारियों ने योजना के तहत हायर पेंशन विकल्प नहीं लिया था वो अब ये काम कर सकते हैं. ईपीएफओ की तरफ से इस बारे में जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं. यह काम करने के लिए 3 मार्च 2023 तक का समय है.
यह भी पढ़ें : IRCTC से हर बार मिलेगा Confirm Ticket, Booking करते समय सिर्फ इस ऑप्शन पर करें क्लिक
ये आदेश जारी
EPFO द्वारा हायर पेंशन ऑप्शन के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार अब मेंबर और एम्प्लॉयर EPS के तहत जॉइंट रूप से आवेदन कर सकेंगे. गौरतलब है कि नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने Employees Pension (Amendment) Scheme 2014 को यथावत रखा था. 22 अगस्त 2014 के ईपीएस संशोधन ने पेंशन योग्य सैलरी कैप को 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रति माह किया गया था. इसमें एंप्लॉयी और एम्प्लॉयर्स को EPS में उनके वास्तविक वेतन का 8.33% कॉन्ट्रीब्यूट करने की अनुमति दी थी.
ऑनलाइन करें आवेदन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने फील्ड कार्यालयों द्वारा 'संयुक्त विकल्प फॉर्म' स्वीकार करने की गाइडलाइन जारी की है. संगठन की तरफ से कहा गया है कि यह प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन शुरू की जाएगी. इसके लिए एक URL जारी किया जा रहा है.
आवेदन किया जाएगा रजिस्टर
ईपीएफओ की ओर से कहा गया है कि हायर पेंशन ऑप्शन चुनने के प्रत्येक आवेदन को रजिस्टर किया जाएगा. मेंबर डिजिटली लॉग इन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें रसीद संख्या दी जाएगी. संबंधित क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के प्रभारी हायर पेंशन वाले कंबाइंड ऑप्शन के लिए आवेदन किए गए मामले की जांच करेंगे और आवेदक को ई-मेल/डाक के जरिए और बाद में SMS के जरिए जानकारी देते हैं.
यह भी पढ़ें : भारत में इस राज्य के लोगों को नहीं देना होता इनकम टैक्स, जानिए क्यों है छूट
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
— EPS मेंबर अपने नजदीकी EPFO ऑफिस जाएं.
— एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी संबंधित दस्तावेजों को जमा कराएं.
— जॉइंट ऑप्शन में डिसक्लेमर और डिक्लरेशन का विकल्प चुने.
— PF से पेंशन फंड तक में एडजस्टमेंट करने के लिए जॉइंट फॉर्म में कर्मचारी की सहमति की जरूरत होगी.
— एकबार एप्लिकेशन जमा होने के बाद जल्द ही यूआरएल (यूनिक रिसोर्स लोकेशन) बताया जाएगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |