/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/06/earthquake-in-turkey-1675653901.png)
नई दिल्ली। तुर्की में 7.8 की तीव्रता वाले लगातार भूकंप के कई झटके लगे हैं। इसके बाद Turkey Earthquake इंटरनेट पर ट्रेंडिंग कर रहा है। यह खतरनाक तीव्रता वाला भूकंप तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में आया है। भूकंप के बाद तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए। पहले के बाद दूसरा भूकंप आया जो 6.7 की तीव्रता वाला था। दूसरा भूकंप पहले के 11 मिनट बाद ही आया। हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई खबर नहीं है कि घटना में कितने लोग मारे गए हैं, परंतु भूकंप की तीव्रता के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि काफी लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।
PSL Babar Azam : बम धमाके में बाल-बाल बचे बाबर आजम और अफरीदी, जानिए किसने किया हमला
धड़ाम से गिरी इमारतें
स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजकर 17 मिनट पर भूकंप का पहला झटका आया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के दूसरे शहरों में भी महसूस किया गया। इसके बाद खबर है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि भूकंप की वजह से तुर्की का एक शॉपिंग मॉल समेत कई इमारतें गिर गई।
बंदूक के दम पर पाकिस्तान पर राज करने वाले परवेज मुशर्रफ का गुमनामी में हुआ निधन
इन देशों तक महसूस किए गए झटके
खबर है कि इस भयानक भूकंप की वजह से अपार्टमेंट्स ढह गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उनमें कई लोग दबे हो सकते हैं। इस भूकंप के झटके टर्की के पड़ोसी देशों जैसे सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्तीन, साइप्रस तक में महसूस किए गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |