/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/06/turkey-earthquake-1675662997.png)
नई दिल्ली। यूरोप के इस्लामिक देश तुर्किए में भयंकर भूकंप आया है जिसके बाद वहां इमारतें गिरने के साथ ही लाशों के ढ़ेर लग गए हैं. तुर्किए और सीरिया में आज 7.8 तीव्रता का यह खतरनाक भूकंप आया है जिसमें 175 लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है. आपको बता दें कि 7 तीव्रता का भूकंप ही धरती पर तबाही मचाने के लिए काफी होता है. लेकिन तुर्की में 7.8 रिएक्टर स्केल वाला भयावह भूकंप आया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि 7 या उससें ज्यादा की तीव्रता से आए भूकंपों ने दुनिया में कहां-कहां और कितनी तबाही मचाई है.
गौतम अडानी ही नहीं, अंबानी-दमानी को भी हुआ है नुकसान! इतनी गई घटी धनकुबेरों की संपत्ति
7 की तीव्रता का मतलब मौत की शुरूआत
धरती पर आने वाले भूकंप में 7 तीव्रता के बाद तबाही की शुरुआत मानी जाती है. इससे ज्यादा का आंकड़ा होने पर जन और धन हानि होना पक्का माना जाता है. इस तीव्रता वाले भूकंप में इमारतें गिरती हैं और जमीन पर दरारें पड़ जाती हैं. इस तबाही से कई लोगों की जान जाती हैं. आपको बता दें कि तुर्किए में भी हालात ऐसे ही बने हैं.
इन देशों में मच चुकी है तबाही
आपको बता दें कि 12 जनवरी 2010 को हैती में 7 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें 3 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. चीन के तांगशान में 27 जुलाई 1976 को 7.5 की तीव्रता से भूकंप आया था जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इंडोनेशिया के सुमात्रा में 26 दिसंबर 2004 को 9.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें 2,27,898 लोगों की मौत हुई थीं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि 7 तीव्रता से ज्यादा का भूकंप ने कितनी बड़ी तबाही मचाता है.
Turkey Earthquake: तुर्की में आया 7.8 की तीव्रता वाला खतरनाक भूकंप, धराशायी हुई इमारतें
तुर्किए के हालात
फिलहाल तुर्किए में आए भूकंप से कुल कितना नुकसान हुआ उसकी पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है. भूकंप की तीव्रता को लेकर भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं. यह भयानक भूकंप राजधानी अंकारा और तुर्किए के अन्य शहरों में भी महसूस किया गया. तुर्की की सरकार के मुताबिक इस भूकंप से 10 शहर प्रभावित हुए है जिनमें गाजियांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मलत्या, सानलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस शामिल हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |