बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patni) जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं उतनी ही अपनी डांसिंग के लिए भी पहचानी जाती हैं। अपने खास दोस्त एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को वो डांस में जबरदस्त टक्कर देती हैं। डांस का कोई भी फॉर्मेट हो, दिशा पूरी शिद्दत के साथ उसे करती हैं। हिप-हॉप हो या फिर कंटेम्प्ररी, हर तरह के डांस स्टाइल में दिशा पूरे परफेक्शन के साथ डांस करती हैं। फिल्मों में तो वो कोरियोग्राफर के बताए गए स्टेप्स पर डांस तो करती ही हैं, साथ ही रियल लाइफ में उन्हें जब भी मौका मिलता है, वो जमकर अपने डांस स्टेप्स के हुनर को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं।  इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया है।

दिशा पाटनी ने जो डांस का वीडियो (Disha Patni Dance Video) सोशल मीडिया में शेयर किया है, वो किसी फिल्म के सेट का लग रहा है क्योंकि उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “गर्ल्स ऑन सेट”। वीडियो में दिशा और उनके साथ दूसरी लड़कियां सिंगर निकी मिनाज के सॉन्ग “हाई स्कूल” पर डांस कर रही हैं। ब्लू टॉप और प्लेयर्ड पेंटस में दिशा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और अपने डांस स्टेप्स से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं।  वीडियो को दिशा के फैंस बहुत ज्यादा ही लाइक कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में उनके डांस स्टेप्स की तारीफ कर रहे हैं। टाइगर श्राफ की मां आयशा श्राफ (Tiger Shroff Mother Ayesha Shroff) ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘सो क्यूट’

दिशा अपने डांस वीडियो, वर्कआउट वीडियो के अलावा भी कई तरह के वीडियो भी शेयर करती हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी फैंस ऊबते नहीं हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने अपनी फाइटिंग स्किल दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दिशा की पॉवरफुल किक देख उनके फैंस दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए हैं। दिशा  वीडियो में 720 डिग्री किक मारते हुए दिख रही हैं।