/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/02/1-1635827187.jpg)
आज धनतेरस के मौके पर बाजारों में दीपावली से पहले जमकर खरीदारी हुई जिसकी वजह से बाजारों रौनक लौटी. सोने और चांदी की बिक्री ने कोरोना वायरस से पहले के बाजार की याद दिलाई और रिकाॅर्ड बिक्री हुई.
देश में आज कोरोना संक्रमण के नये मामले दस हजार से भी कम आये जिसकी वजह से बीमारी को लेकर लोगों की चिंता और डर घटी है और वे त्योहारों को लेकर उत्सुक हैं. धनतेरस के मौके पर सोने के गहनों के गहनों की बिक्री में तेजी नजर आयी खासकर सोने के हल्के गहने ज्यादा बिके.
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि धनतेरस के मौके पर आभूषण उद्योग कोविड महामारी की वजह से आयी मंदी से उबरा है. धनतेरस पर देशभर में लगभग 75,000 करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री हुई. करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई, यह और अधिक भी हो सकती है. देश में धनतेरस पर अमूमन 20 से 30 टन सोना बिकता है.
धनतेरस के मौके पर देश में सोने और चांदी की खरीदी करने की परंपरा है. कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की खरीदारी के लिए यह सबसे शुभ दिन माना जाता है. सोने की कीमत आज दिल्ली में 46,000-47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |