/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/12/dailynews-1636710965.jpg)
अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘आजादी’ वाले (Kangana Ranaut's statement of 'Azadi') बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से अभिनेत्री को गिरफ्तार करने की मांग की है। हाल ही में रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत को (Ranaut said that India got real independence in the year 2014) असल आजादी साल 2014 में मिली थी। साथ ही उस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा था। एक्ट्रेस के इस बयान पर कई हस्तियों ने विरोध जताया था।
मलिक ने कहा, ऐसा लगता है कि बयान देने से पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मलाणा क्रीम का भारी डोज ले लिया था। मलाणा क्रीम एक खास तरह की हशीश है, जो खासतौर से हिमाचल प्रदेश में पैदा होती है। उन्होंने कहा, हम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है। केंद्र को कंगना से पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।
हाल ही में कंगना ने स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा था कि भारत को असल आजादी 2014 में मिली थी। वीर सावरकर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कांग्रेस को ब्रिटिश हुकूमत का हिस्सा बता दिया था। उन्होंने कहा था कि देश को 1947 में ‘भीख’ मिली थी और असल आजादी 2014 में आई है। उनके इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था। राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड हस्तियां भी उनके बयान पर विरोध जता रही हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |