/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/07/bitcoin-1612695630.jpg)
आज शनिवार यानि 13 नवंबर को क्रिप्टोकरेंसी बाजार (cryptocurrency market) लाल निशान में नजर आ रहा है. क्रिप्टो मार्केट कैप (crypto market cap) पिछले 24 घंटे में 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 2.80 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में कुल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वैल्यू 118.91 अरब डॉलर पर रहा है जो इसमें 5.94 फीसदी की गिरावट दर्शाता है.
DeFi में वर्तमान में कुल वॉल्यूम 14.54 अरब डॉलर पर है जो पिछले 24 घंटे के कुल क्रिप्टो मार्केट का 12.23 फीसदी है.सभी स्टेबल कॉइन का वॉल्यूम 92.07 डॉलर के पास नजर आ रहा है जो कुल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के 24 घंटे के वॉल्यूम का 77.43 फीसदी है.
भारतीय रुपये में बिटकॉइन (Bitcoin) 51 लाख रुपये पर नजर आ रहा है और इसकी हिस्सेदारी वर्तमान में कुल क्रिप्टो मार्केट का 43.10 फीसदी है.पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के भाव में 2.05 फीसदी की गिरावट आई है. ग्लोबल बाजार मे Apple के सीईओ Tim Cook ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी की खरीद की है लेकिन उन्होंने Apple क्रिप्टोकरेंसी क्लब में शामिल होने की किसी योजना से इनकार किया है.
3 नवंबर को 8.35 बजे अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी के भाव इस तरह थे. यह जानकारी WazirX के आकंड़ों पर आधारित है. Bitcoin 51,00,000 रुपये पर नजर आ रहा था. पिछले 24 घंटे में इसमें 2.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं Ethereum 3,71,840.3 लाख रुपये पर नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 2.95 फीसदी की गिरावट के देखने को मिली थी जबकि Tether 80.17 रुपये पर नजर आ रहा है पिछले 24 घंटे में इसमें 0.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं Cardano 163.3913 रुपये पर नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 1.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
वहीं, Binance Coin 50,218.98 रुपये पर नजर आ रहा है पिछले 24 घंटे में इसमें 0.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.XRP 94.7105 रुपये पर नजर आ रहा है.पिछले 24 घंटे में इसमें 2.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं Polkadot 3,686 रुपये पर नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 1.96 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. Dogecoin 20.5769 रुपये पर नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 1.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |