कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन ( Corona infection and Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने क्लास 1 से लेकर 8 तक के (Closed all the schools from class 1 to 8 till January 31)  सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया है. महाराष्ट्र में इस समय सबसे ज्यादा 510 ओमिक्रॉन मामले हैं. कोरोना के रोजाना के मामले भी यहीं सबसे ज्यादा मिल रहे हैं. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नगरपालिका ने यह फैसला लिया है.

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) की रफ्तार दूसरी लहर की तुलना में बेहद तेज है. दूसरी वेव की शुरुआत पिछले साल 12 फरवरी से हुई थी. तब एक हफ्ते में नए केस में 0.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. तीसरी वेव की बात करें तो इसमें नए केस के आंकड़ों में एक हफ्ते के अंदर करीब 199 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका मतलब यह कि इसकी रफ्तार पिछली वेव से करीब 262 गुना (199/0.76=262) ज्यादा है.

आइए इसे आंकड़ों में और विस्तार से समझते हैं. देश में पिछले साल 11 फरवरी को कुल एक्टिव केस 1.33 लाख थे. इसके बाद इनमें लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई. यानी दूसरी वेवे की शुरुआत यहीं से हुई. 11 फरवरी तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 80 हजार 439 थी. 18 फरवरी को यह बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 63 हजार 258 हो गई. यानी एक हफ्ते में इसमें 82,819 की बढ़ोतरी हुई. प्रतिशत में यह 0.76 प्रतिशत रही.

तीसरी वेव में देखें तो 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 41,169 केस आए थे. यहां से इनमें अचानक उछाल आया और 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच इनमें 1.23 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रतिशत में यह बढ़ोतरी है 199 प्रतिशत है.

नए साल के जश्न के बाद गोवा में पॉजिटिविटी रेट 10.7 प्रतिशत

गोवा में सोमवार को कोरोना के 388 मामले सामने आए. पॉजिटिविटी रेट 10.7 प्रतिशत पाया गया. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस 1,671 हैं. मामलों और पॉजिटिविटी रेट में यह इजाफा नए साल के जश्न के बाद हुआ है. गोवा में बड़ी संख्या में देश-दुनिया के पर्यटक क्रिसमस और नया साल मनाने पहुंचे थे. मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू समेत कई प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है.

दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग के 84 प्रतिशत सैंपल्स में ओमिक्रॉन मिला

वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन डॉमिनेंट वैरिएंट बनता जा रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में 30 और 31 दिसंबर को कोरोना के जितने सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई उनमें से 84त्न में ओमिक्रॉन पाया गया है.