कोरोना सैंपलिंग की शुक्रवार को आई रिपोर्ट के बाद कोलार सर्किल में ही 330 एक्टिव केस हो गए हैं। एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा ने अस्पताल संचालकों को तैयारी पूरी करने के संबंध में चर्चा की। जहां ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, वहां कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।

दूसरी लहर की तरह की तीसरी लहर में कोलार हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। शुक्रवार तक यहां 17 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे हैं। कई लोग तो अपने फस्र्ट कॉन्टेक्ट तक भूल गए हैं। इनसे कितने और लोगों को कोरोना फैलेगा इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। कोलार में पल्लवी नगर, आर्केड फेस-5, आकृति ईको सिटी, सागर ग्रीन हिल्स, पैलेस आर्चर्ड में 17 कंटेनमेंट बने हैं। दूसरे नंबर पर गोविंदपुरा सर्किल है, लेकिन यहां एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं बना है। वहीं, टीटी नगर और सिटी सर्किल में एक-एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया।

ऑक्सीजन प्रभारी संयुक्त कलेक्टर राजेश गप्ता ने गोविंदपुरा स्थित आईनॉक्स प्लांट पर बड़े ऑक्सीजन सप्लायर और अस्पताल प्रबंधन के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि शहर के बड़े अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। छोटे सिलेंडरों की जानकारी मांगी गई है।

इन बड़े अस्पताल-प्लांट में अभी इतनी ऑक्सीजन

-80 मीट्रिक टन चिरायु अस्पताल में

- 40 मीट्रिक टन आईनॉक्स, गोविंदपुरा में

- 30 चिरायु एयरप्रोडक्ट, गोविंदपुरा में

- 23 मीट्रिक टन पीपुल्स अस्पताल में

- 30 मीट्रिक टन हमीदिया में

- 30 मीट्रिक टन एम्स में

- 30 मीट्रिक टन जेके अस्पताल

- 20 मीट्रिक टन इनर्ट मंडीदीप में रिजर्व

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को शहर में कोरोना के 347 नए मरीज सामने आए। इनमें 28 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है। शहर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,24,984 पहुंच गई है। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 962 है लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 935 मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं, एक मरीज कोविड केयर सेंटर में और 26 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

रोज संक्रमित हो रहे लोगों पर एक नजर

07 जनवरी 347

06 जनवरी 245

05 जनवरी 169

04 जनवरी 92

0३ जनवरी 69

02 जनवरी 54

01 जनवरी 42

31 दिसंबर 27