/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/27/child-policy-relaxation-for-unmarried-mothers-1677482166.png)
नई दिल्ली। एक समय ऐसा भी था जब बिन ब्याही मांओं को गलत माना जाता था, लेकिन अब ऐसा करने वाली महिलाओं को सरकर की तरफ से जबरदस्त सुविधाएं दी जा रही है. सरकार का ऐसा करने के पीछे का मकसद देश में घटती जनसंख्या को बढ़ाना है. हालांकि, यह सरकार प्रोत्साहन चीन में दिया जा रहा है. यहां पर जनसंख्या को लेकर बनाई गई अपनी पॉलिसी में ढील दे दी गई है. इस वक्त चीन आबादी घटने के संकट से जूझ रहा है. इसके चलते चीन में 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति दी गई और अब संकट को देखते हुए सिचुआन प्रांत में बच्चों की संख्या पर लगी लिमिट को हटा दिया गया है. अब आलम ये हो चुका है कि यहां पर बिन ब्याही माओं को भी सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके तहत उनका मेडिकल का खर्च उठाया जा रहा है. अब बिन ब्याही मांओं वो सभी सुविधाएं दी जा रही हैं जो पहले केवल शादीशुदा महिलाओं को बच्चा पैदा करने पर दी जाती थी.
यह भी पढ़ें : दूसरे देशों को पांडा गिफ्ट कर मालामाल हो गया चीन, जानिए इसके पीछे की खतरनाक डिप्लोमेसी
सरकार ने इसलिए उठाया कदम
सिचुआन प्रांत चीन का पांचवा सबसे बड़ा राज्य है जहां की जनसंख्या 8.4 करोड़ है जो लगातार घट रही है. चीन में अभी थ्री चाइल्ड पॉलिसी लागू है. लेकिन सिचुआन में इससे कहीं आगे बढ़कर इस पॉलिसी को रिमूव कर दिया गया है. अब यहां लोग जितने चाहें उतने बच्चे पैदा कर सकते हैं.
ये है बिन ब्याही मांओं के लिए स्कीम
यह नियम हटाने से पहले यदि किसी मां को बच्चा पैदा करने के बाद सरकारी सुविधाएं लेनी होती थीं तो उसे बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट दिखाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता था. यह सुविधा केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही थी. लेकिन अब सिचुआन के नियमों में बदलाव के बाद सरकारी सुविधाओं का लाभ बिन ब्याही मां भी ले सकती हैं. उनको मेडिकल खर्च से लेकर मैटरनिटी लीव तक दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से अब चीन भी हुआ परेशान, जानिए क्यों तिल-तिल कर खत्म हो रहा भाईचारा
बिन ब्याही मांओं इसलिए दी जा रही सुविधाएं
चीन के सिचुआन प्रांत की सरकार का ये फैसला लोगों को चौंका रहा है कि बिन ब्याही मांओं को सरकार ये सुविधाएं क्यों दे रही हैं. चीन की इसके पीछे की वजह सिचुआन राज्य में तेजी से आबादी बढ़ाना है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |