नई दिल्ली। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया को नई ऊंचाईयों पर ले जा रही है. तकनीक की वजह से चीजें इतनी आसान हो गई है की लोगों की इस निर्भरता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. हमारी सहूलियत ऐसा ही एक चैटबॉट आया जिसका नाम और उसका नाम ChatGPT है और जबरदस्त रूप से पॉपुलर हो रहा है. इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स के मामले में यह इंस्टाग्राम और टिकटॉक को भी पीछे छोड़ चुका है.

भारत 2047 तक भारत कैसे बनेगा सुपरपावर, जानिए अमृत काल के पहले बजट की पूरी योजना

इतनी पहुंच चुकी यूजर्स की संख्या

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT का यूज इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि इसके यूजर्स की संख्या सिर्फ 2 महीने में ही 100 मिलियन तक पहुंच गई. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और टिकटॉक को ढाई साल और 9 महीने लगे थे, जब इनके यूजर्स की संख्या 100 मिलियन को पार कर गई थी.

क्या है ChatGPT

ChatGPT एक सॉफ्टवेयर है जो हमारे द्वारा किए जाने वाले सवालों के जवाब इंसानी बातचीत के फॉर्मेट में देता है. यह प्रासंगिक और ठोस जानकारी उपलब्ध कराता है. हालांकि, अभी इसकी प्रामाणिकता को लेकर आशंकाएं हैं. इसके बावजूद इसने युवाओं को विशेषतोर पर आकर्षित किया है. ChatGPT की फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है. इसें 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था. इस सॉफ्टवेयर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने बनाया है.

ये हैं ChatGPT के फायदे

आपको पता है कि अभी गूगल पर ही जानकारियों का भंडार मिलता है. यहां से हम अपने हिसाब से सूचनाएं प्राप्त करते हैं, लेकिन कई बार हमें सटीक जानकारी नहीं पाती है. लेकिन ChatGPT सटीक और टू द प्वाइंट जवाब देता है. इतना ही नहीं बल्कि इसमें सवाल के ऊपर सवाल भी कर सकते हैं, ​जिसका का भी जवाब मिलता है. 

ChatGPT की ये हैं परेशानियां

ChatGPT के साथ कॉपीराइट और प्लेजरिज्म जैसी परेशानियां हैं. इसके सोर्स और प्रामाणिकता को लेकर भी आशंकाएं हैं. इसमें साल 2021 के बाद की जानकारियां नहीं मिलती. आपको बता दें कि ChatGPT ने अपना पेड वर्जन चैटजीपीटी प्लस भी लॉन्च किया है. इसमें महीने का सब्सक्रिप्शन लिया जाता है. हालांकि, इसके पेड वर्जन को फिलहाल अमेरिका में शुरू किया गया है.

Gautam Adani को हिंडनबर्ग ने कैसे हिलाया, जानिए कौन है इसका मालिक और कैसे काम करती है कंपनी

ऐसे यूज करें ChatGPT

ChatGPT का यूज केवल वेबपेज के जरिए ही किया जाता है. सबसे पहले ChatGPT की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com पर जाएं. यहां पर गूगल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगइन या साइनअप करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद अपना नाम लिखकर दाएं कोने पर न्यू चैट पर क्लिक करें. इसके बाद कन्वर्सेशन के लिए एक थ्रेड खुलेगा, जिस पर सवाल पूछ सकते हैं.