अमेरिका में रहने वाले एक शख्स की किस्मत रातों रात ऐसी बदल गई, जिसका उसे ख्याल भी नहीं था। शख्स ने सिर्फ कटोरा खरीदा वो भी सड़क किनारे लगी सेल से सिर्फ 35 डॉलर यानी की 2500 रुपये में। इस कटोरे पर चीन  की बहुमूल्य कलाकृति की संरचना थी। कटोरा चीनी मिट्टी से बना हुआ था। सफेद रंग का यह कटोरा नीले रंग के फूलों से सजाया गया है और  यह 6 इंच व्यास का है, जिसकी कीमत तीन से पांच लाख डॉलर की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुरानी कलाकृतियों के शौकिन एक व्यइक्ति ने एक सेल में यह कटोरा देखा, तो उसे तुरंत खरीद लिया और उसे पता नहीं कि वह चीन की बहुमूल्य कलाकृति से रंगीन हैं। विषेज्ञयों ने बताया कि यह कटोरा बेहद दुर्लभ है और दुनिया में इस तरह के कुल 7 कटोरे ही बनाए गए हैं। वेबसाइट WION की रिपोर्ट में नीलामी कंपनी Sotheby के हवाले से जानकारी दी गई है कि इस कटोरे को 17 मार्च को न्यूहयॉर्क में नीलामी के लिए रखा जाएगा।


Sotheby के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मैकअटीर ने कहा कि  “जब हमने उस कटोरे को देखा तभी लग गया था कि यह बहुत खास है क्योंकि कटोरे की पेंटिंग, उसका आकार, नीला रंग यह बताता है कि कटोरा 15वीं सदी में चीनी मिट्टी से बना था। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि कटोरा 1400 ईसवी के आसपास बनाया गया था ” उन्होंने बताया कि  यह कटोरा मिंग काल का है।