
अगर आपकों भी इतंजार हैं किस्मत के खुलनें का तो आपके लिए है खुशखबरी जी हां अब सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए आ गया है सुनहरा मौका।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नागालैंड को गेस्ट
फैकल्टी के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहें है।
यदि आपके पास संबधित विषय में बी.टेक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो
के लिए इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते है।
योग्यता
उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।
वेतन
जिन उम्मीदवरों का चयन इन पदो के लिए किया जाएगा उन्हें इन पदों के लिए 40000/- वेतन दिया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इंटरव्यू– 2-2- 2018
महत्वपूर्ण सूचनाएं
पद - गेस्ट फैकल्टी
कुल पद –
साक्षात्कार – 2-2- 2018
स्थान- दीमापुर
आयु सीमा
उम्मीदवारो की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार 2-2-2018 पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की
तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ
लाने है। अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां करें click
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |