नई दिल्ली। वर्तमान समय में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। अब ज्यादा से ज्यादा लोगों के मन में उनके बारे में जानने की इच्छा बढ़ती जा रही है। इन्हीं में से एक है बाबा धीरेंद्र शास्त्री की शादी। आज के समय में लोगों का सवाल है कि क्या धीरेंद्र शास्त्री शादी करेंगे? यदि वो विवाह करेंगे तो किससे करेंगे? एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया की क्या वो शादी करेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें गुरुजी की अनुमति मिली हुई है। उन्होंने शादी करने के पीछे का कारण भी बताया कि वो शादी क्यों करेंगे। इसके बाद फिर सवाल पूछा गया कि उनकी शादी जया किशोरी से होगी। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी के साथ नाम ना जोड़ो।

बेहद खास हैं भारत की सभी सेनाओं के झंडे, जानिए उनके प्रतीकों से लेकर सभी खूबियां

बाबा इसलिए करेंगे शादी

धीरेंद्र शास्त्री ने शादी करने का कारण भी बताया है और उन्होंने कहा कि उनको टार्गेट किया जा रहा है। शास्त्री ने कहा कि वो साधू हैं और एक साधू को टार्गेट करने के दो ही तरीके होते हैं। पहला पैसा और दूसरा स्त्री। उन्होंने कहा मैं उनके टार्गेट करने से पहले ही शादी कर लूंगा और विरोधियों की सारी कोशिश बेकार कर दूंगा। रुपयों के बारे में उन्होंने कहा कि वो चंदा नहीं लेते हैं।

लव मैरिज करें या अरेंज मैरिज

बाबा से पूछा गया कि एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं जया किशोरी कई बार आपका नाम उनसे जुड़ता है, क्या आपकी शादी उनसे होगी? इस बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी के साथ नाम ना जोड़ो, हमारे गुरुजी और माता-पिता निर्णय करेंगे कि शादी कहां करनी है।

यह था बाबा को लेकर विवाद

आपको बता दें कि बाबा की नागपुर में कथा के दौरान अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के प्रमुख श्याम मानव ने उन पर आरोप लगाया था कि वो समाज में अंधविश्वास फैला रहे हैं। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज किया था कि उनके सामने अपने चमत्कार साबित करें वो उन्हें 30 लाख रूपये इनाम देंगे। इसके बाद शास्त्री पर नागपुर से कथा बीच में छोड़कर भाग जाने का आरोप लगा था। इन विवादों पर जवाब देते हुए बाबा ने कहा था कि कथा दो दिन पहले पूरी हो गई थी इसलिए चला आया था।

किसी टैंक से कम नहीं भारत के राष्ट्रपति की कार, कीमत और खूबियां जानकर उड़ जाएंगे होश

रायपुर में बढ़ा विवाद

इसके बाद रायपुर में चल रही कथा के दौरान ये विवाद और बढ़ गया। इस दौरान बाबा ने एक पत्रकार के चाचा का नाम बताते हुए कहा कि जिसके चाचा का नाम ये है वो स्टेज पर आए। इसके बाद पत्रकार स्टेज पर गया और कहा कि उसने बाबा से कभी नहीं बताया कि उसके चाचा का नाम क्या है। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पत्रकार के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स शेयर करने लगे लोगों ने कहा कि सारी जानकारियां जो बाबा पत्रकार के बारे में बता रहे हैं वो उसके फेसबुक पेज पर हैं। इसके बाद बाबा ने कहा कि अब उनसे कोई सबूत नहीं मांगेगा वरना नंगा कर दूंगा।