/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/21/bjp-mla-rajeev-gumber-viral-video-1682055328.png)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी में सरेआम गोलियां से भूनकर मार दिया गया था। हालांकि, इस घटना पर विपक्षी दल योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन, इस बीच, सहारनपुर के भाजपा विधायक राजीव गुंबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजीव गुंबर अतीक हत्याकांड को भाजपा सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। उन्होंने जनता को संबोधित करते कहा कि माफिया पर बुलडोजर चलवाया कि नहीं चलवाया। अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया। अशरफ को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया। तो सहारनपुर से गुंडों को बाहर पहुंचाना है।
यह भी पढ़े : जबरदस्त एक्शन में आए योगी आदित्यनाथ, पुलिस ने कर दिया 10357 गुंडों का एनकाउंटर
उत्तरप्रदेशव में यूपी में इस समय नगर निकाय चुनावो की राजनीति चल रही है। सहारनपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी डॉ अजय सिंह चुनाव मैदान में हैं। गुरुवार को विधायक राजीव गुंबर उनके चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने आए थे। इस मौके पर उन्होंने खुलकर अतीक और अशरफ हत्याकांड को योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि बता दिया। इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विपक्षी नेता विधायक का यह वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर प्रहार कर रहे हैं।
वीडियो-
Video Viral : Slipped tongue of BJP MLA Rajeev Gumber from Saharanpur, told Atiq and Ashraf murders to be Yogi government's achievement pic.twitter.com/CipIq3pmsW
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 20, 2023
यह भी पढ़े : दुबई में लाखों की सैलरी छोड़कर आईआईटीएन ने चुना क्राइम का रास्ता, वजह सिर्फ एक-गर्लफ्रेंड
इसको लेकर सपा नेता राजपाल सिंह का कहना है कि बीजेपी विधायक राजीव गुंबर राज्य सरकार के प्रतिनिधि हैं। उनके इस बयान से कई सवाल खड़े हो गए हैं। उनके बयान की जांच होनी चाहिए। अदालत को उनके इस वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |